Advertisement
पूर्णिया तक विस्तार के बाद लेट चल रही कोसी एक्सप्रेस
लेट चलने से प्रतिदिन हलकान होते हैं रेलयात्री बेगूसराय : भारतीय रेल की व्यवस्था में सुधार के लिए प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, सांसद तथा आमजन लाख कोशिश कर रहे हैं. परंतु चंद रेल अधिकारी इसे बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ससमय चलने वाली कोसी एक्सप्रेस का विस्तार जबसे पूर्णिया कोर्ट हुआ है तब से […]
लेट चलने से प्रतिदिन हलकान होते हैं रेलयात्री
बेगूसराय : भारतीय रेल की व्यवस्था में सुधार के लिए प्रधानमंत्री, रेलमंत्री, सांसद तथा आमजन लाख कोशिश कर रहे हैं. परंतु चंद रेल अधिकारी इसे बिगाड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ससमय चलने वाली कोसी एक्सप्रेस का विस्तार जबसे पूर्णिया कोर्ट हुआ है तब से लेट का पर्याय बन गयी है.
विगत जून 16 से (18697/98 एवं 18625/26) कोसी एक्सप्रेस का विस्तार मुरलीगंज से पूर्णिया कोर्ट किया गया. परंतु यह तुगलकी फैसला साबित हो रहा है. प्रतिदिन यह ट्रेन खासकर अप में पटना जाने में भारी लेट चल रही है. बेगूसराय, खगडि़या सहित पूर्वोत्तर व सीमांचल बिहार के दर्जनों जिलों के रेलयात्रियों को भारी आर्थिक, शारीरिक, मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि कोसी एक्सप्रेस इस क्षेत्र से सुबह-सबेरे पटना, गया, बोकारो, रांची जाने के लिए बेहतरीन ट्रेन में शुमार होती है. जो रेलयात्रियों के लिए पहली पसंद मानी जाती है. क्योंकि यह ट्रेन सुबह 10:30 में पटना पहुंच जाती है. तथा पांच बजे शाम में पटना से वापसी के लिए खुलती है. दैनिक यात्री, व्यापारी, कारोबारी, रोगी, सचिवालय कर्मी, छात्रों को अपार लाभ होता है.
साथ ही पटना से लंबी दूरी की ट्रेनों तथा वायुयान पकड़ने वाले अन्य यात्रियों को भी सुविधा होती है. क्योंकि पटना जंकशन से 12 बजे के आसपास, पटना-कोटा, पटना-इंदौर, पटना-एर्नाकुलम, पटना-मुंबई एक्सप्रेस जैसी बेहद महत्वपूर्ण ट्रेनों का मेल मिल जाता है.
परंतु कोसी एक्सप्रेस लेट रहने से पटना जाने वाले हजारों यात्रियों का सारा कार्यक्रम चौपट हो जाता है. उन्हें आनन-फानन में निजी वाहन से हजारों खर्च कर पटना जाना पड़ता है. अथवा हथिदह, मोकामा के जर्जर व जानलेवा एनएच 31 से होकर दूसरी ट्रेन पकड़ने, जान-जोखिम में डालकर टाटा, टेंपों में सवार हो कर जाना पड़ता है. कोसी लेट होने से राज्यरानी सुपरफास्ट पर भारी दबाव पड़ता है. कोसी लेट से रेल का सेल भी घट रहा है. बेगूसराय के लोगों ने कोसी एक्सप्रेस को पुन: सहरसा से ही चलाने तथा पूर्णिया कोर्ट इस ट्रेन को भेजे जाने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement