बछवाड़ा : बीआरसी बछवाड़ा में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ बछवाड़ा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष साकेत कुमार सिंह ने कीया. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघ के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष साकेत सुमन एवं प्रधान सचिव रामकल्याण पासवान उपस्थित थे. बैठक में जिलाध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार नियोजित शिक्षकों के प्रति नकारात्मक व्यवहार कर रही है, जिस कारण अभी तक शिक्षकों का सेवाशर्त लागू नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को ”समान काम के बदले समान वेतन के मुद्दे पर पर 28 नवंबर को बिहार विधानसभा का घेराव किया जायेगा.
बैठक के माध्यम से उन्होंने नवनियोजित शिक्षकों से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में पटना चल कर घेराव को सफल बनावें. बैठक के बाद शिक्षक संगठन ने बीआरसी के मुख्य द्वार पर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए समान काम समान वेतन की मांग कर रहे थे .मौके पर राजकुमार राम, रामकल्याण सहनी, संयुक्त सचिव जितेंद्र कुमार झा, संदीप कुमार, हेमंत दास, चंद्रदेव कुमार सहनी, देवेंद्र पंडित, जिला प्रतिनिधि सौरव कुमार, बलराम प्रसाद सिंह, नवीन कुमार, सुनील कुमार, ऋतूराज प्रसाद, दिनेश कुमार चौधरी, राज्य प्रतिनिधि अमरेश प्रसाद सिंह, एवं राजेश कुमार आदि उपस्थित थे.