बेगूसराय : बिहार के बेखौफ अपराधियों ने बेगूसराय के सबसे व्यस्त सब्जी बाजार इलाके में पूर्व पार्षद पति और मोबाइल कारोबारी विपिन साह को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. एक सप्ताह के दौरान इस दूसरे हत्याकांड के बाद से ही इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बना है. बीते रविवार को बदमाशों ने एक अखबार विक्रेता (हॉकर) की हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस हत्या की वारदात को नगर थाना क्षेत्र के सब्जी बाजार में अंजाम दिया गया. हत्याकांड को अंजाम देने से पहले बदमाश घात लगाकर बैठे हुए थे. पूर्व पार्षद के पति और मोबाइल कारोबारी को पहले घर से फोन करके बुलाया गया. वह जैसे ही सब्जी बाजार इलाके में पहुंचे, घात लगाकर बैठे बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया.
पुलिस का कहना है कि मृतक विपिन साह को किसी ने फोन कर सब्जी बाजार मे बुलाया था. जहां पहले से बैठे अपराधियेां ने घटना को अंजाम दिया. विपिन साह की सब्जी बाजार में पॉपुलर कम्यूनिकेशन नाम की मोबाइल दुकान कर्पुरी स्थान के पास है. घटना से बाजार में अफरा-तफरी मच गयी. लोग अपनी दुकानों के शटर बंद करने लगे.
पुलिस के अनुसार, विपिन के सब्जी बाजार पहुंचते ही दो बाइक पर सवार चार सशस्त्र अपराधियों ने उसके सिर में गोली मार दी और हवाई फायरिंग करते हुए घटनास्थल से फरार हो गये. गोली लगने से विपिन साह की मौके पर ही मौत हो गयी थी. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक के पिता सदानंद साह ने बताया कि जमीन को लेकर कुछ विवाद है और शायद इसी वजह से हत्या की गयी हो.