पीड़िता के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी चार धराये
Advertisement
चार आरोपित गिरफ्तार वारदात. गोसपुर गांव की अपहृता किशोरी से दुष्कर्म
पीड़िता के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी चार धराये मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर भेजी गयी पीड़िता दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव से अपने स्कूल के लिए 16 नवंबर को निकली दसवीं की छात्रा चौदह वर्षीया किशोरी को पहले अगवा कर ले जाने व फिर उसके साथ दुष्कर्म करने को लेकर पीड़िता के […]
मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर भेजी गयी पीड़िता
दलसिंहसराय : थाना क्षेत्र के गोसपुर गांव से अपने स्कूल के लिए 16 नवंबर को निकली दसवीं की छात्रा चौदह वर्षीया किशोरी को पहले अगवा कर ले जाने व फिर उसके साथ दुष्कर्म करने को लेकर पीड़िता के पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बरामद लड़की को मेडिकल जांच के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. वहीं मामले में पुलिस ने ग्रामीणों व पीड़िता के परिजनों की ओर से सौंपे गये पीड़िता के घर हंगामा करने वाले आरोपित गांव के ही नकुल कुमार व उसके साथी राम बाबू कुमार, चिंटू कुमार व जितेंद्र कुमार को अग्रेतर कार्रवाई के लिए कोर्ट भेजने की तैयारी में जुटी थी.
मामले से संबंधित प्राथमिकी कांड संख्या 391/16 में पीड़िता के पिता ने आरोपित नकुल पर उसकी पुत्री को अगवा करने के उपरांत पिस्तौल का भय दिखा कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. कहा है कि उनकी लड़की 16 नवंबर की सुबह करीब नौ बजे अपने गर्ल्स हाइ स्कूल के लिए घर से निकली थी़ जब वह शाम तक घर वापस नहीं पहुंची, तो परिजन पुलिस को सूचना देते हुए उसकी खोजबीन करने लगे़ इस दौरान उनकी पुत्री के आरोपियों की ओर से अगवा कर लेने व मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर में पुत्री के होने की जानकारी होने पर घरवालों ने अगले दिन 17 नवंबर को वहां पहुंच कर आरोपित युवक गांव के ही नकुल कुमार के रिश्तेदार विजय कुमार महतो के घर से अपनी लड़की को बरामद कर घर ले आये़ मगर, उसके घर लाते ही आरोपित नकुल कुमार व उसके साथियों रामबाबू कुमार, चिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार, प्रवीण कुमार, लक्ष्मण कुमार, बबलू कुमार व अन्य दस बारह ने उसके घर पहुंच कर हंगामा कर मारपीट की. मामले में पुलिस को दी गयी सूचना पर पीड़िता के घरवालों व ग्रामीणों ने हंगामा करने वाले आरोपित नकुल कुमार समेत उसके तीन साथियों रामबाबू, चिंटू व जितेंद्र को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया़ थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने कहा कि मामले में पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. वहीं उसके पिता के बयान पर मामले की प्राथमिकी दर्ज कर धराये चार आरोपियों को अग्रेतर कार्रवाई व आदेश के लिए कोर्ट भेजा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement