33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेगूसराय में उज्ज्वला योजना की हालत खराब

योजना एक लाख 18 हजार बीपीएल परिवारों को दिया जायेगा कनेक्शन योजना के खस्ता हाल पर बिफरे सांसद 10 नवंबर को होगी विस्तारित बैठक बेगूसराय(नगर) : एक तरफ केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों के किचन में रसोई गैस उपलब्ध कराने में पूरे जोर-शोर से लगी हुई है. वहीं बेगूसराय […]

योजना एक लाख 18 हजार बीपीएल परिवारों को दिया जायेगा कनेक्शन

योजना के खस्ता हाल पर बिफरे सांसद
10 नवंबर को होगी विस्तारित बैठक
बेगूसराय(नगर) : एक तरफ केंद्र की सरकार प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी गरीब परिवारों के किचन में रसोई गैस उपलब्ध कराने में पूरे जोर-शोर से लगी हुई है. वहीं बेगूसराय में इस योजना की हालत काफी खराब है.गरीब बीपीएल हजारों परिवार आज की तिथि में भी इस योजना का लाभ पाने के लिए टकटकी लगाये हैं.
एक लाख 18 हजार बीपीएल परिवारों को दिया जाना है कनेक्शन :जिले में एक लाख 18 हजार परिवारों को रसोई गैस का कनेक्शन दिया जाना है. लेकिन आज की तिथि में इस योजना का लाभ पांच प्रतिशत लाभुकों को भी नहीं मिल पाया है.गुरुवार को इस बात का खुलासा तब हुआ जब लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर इस योजना से जुड़े पदाधिकारियों की बैठक बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने अपने आवास पर की. इस मौके पर सांसद पदाधिकारियों पर बिफर पड़े. सांसद ने स्पष्ट रूप से कहा कि जिन बीपीएल परिवारों से गैस कनेक्शन के नाम पर पैसा लिया गया है, उन लाभुकों की राशि वापस की जाये.
बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र में 15 हजार परिवारों को दिया जाना है कनेक्शन :बेगूसराय नगर निगम में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 15 हजार परिवारों को गैस का कनेक्शन दिया जाना है.लेकिन अब तक मात्र 3000 परिवारों को ही गैस का कनेक्शन दिया गया है. बेगूसराय में कुल 34 गैस एजेंसी है लेकिन किसी की भी स्थिति संतोषजनक नहीं है. सांसद ने इसके लिए नाराजगी प्रकट की.
10 नवंबर को होगी उज्जवला योजना की विस्तारित बैठक:प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की स्थिति संतोषजनक नहीं रहने को लेकर सांसद डॉ भोला सिंह ने 10 नवंबर के विस्तृत बैठक बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप में बुलायी है. इस बैठक में योजना से जुड़े पदाधिकारी, गैस एजेंसी के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहेंगे. इस बैठक में योजना की विस्तृत समीक्षा की जायेगी. योजना तेज गति से कैसे चले और सभी बीपीएल परिवारों को समय पर इस योजना का लाभ मिले इस पर विचार-विमर्श किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें