छौड़ाही: प्रखंड क्षेत्र के सहुरी पंचायत के गौरीडीह में डायरिया से आधा दर्जन लोग आक्रांत है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के 24 वर्षीय कैरकु महतो, 27 वर्षीय शशि भूषण महतो, 13 वर्षीय अमन कुमार, 21 वर्षीय सीमा देवी एवं 20 वर्षीय विनीता देवी डायरिया से पीड़ित हैं. इधर ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व भी आधा दर्जन लोग डायरिया की चपेट में आ गया था, जिसका इलाज निजी स्तर पर रोसड़ा में कराया था.
इस संबंध में स्थानीय मुखिया रामसेवक पासवान रालोसपा नेता कमलेश चौधरी, पंसस देवेंद्र यादव, युवा सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत कुमार समेत दर्जनों ग्रामीणों ने इसकी रोकथाम का उपाय एवं इलाज की समुचित व्यवस्था करने की मांग पीएचसी प्रभारी से की. इस संबंध में क्षेत्र के एएनएम अंजनी आनंद ने बताया कि वह ओआरएस का पैकेट सभी को उपलब्ध करा दिया गया है. अधिक मात्रा में दवा नहीं थी. सरकारी स्तर से जितना हो सका पीड़ितों को दिया जा चुका है.