थाने में आवेदन देकर लगायी गुहार
Advertisement
पूर्व मुखिया पर फंसाने की साजिश रचने का आरोप
थाने में आवेदन देकर लगायी गुहार मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की निबंधन पंजी को खंगालना शुरू किया साहेबपुरकमाल : प्रखंड के सनहा पश्चिम पंचायत की वर्तमान मुखिया पूनम देवी ने थाने में आवेदन देकर पूर्व मुखिया प्रतिमा देवी पर साजिश रच कर फंसाने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले की निष्पक्ष […]
मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की
निबंधन पंजी को खंगालना शुरू किया
साहेबपुरकमाल : प्रखंड के सनहा पश्चिम पंचायत की वर्तमान मुखिया पूनम देवी ने थाने में आवेदन देकर पूर्व मुखिया प्रतिमा देवी पर साजिश रच कर फंसाने का आरोप लगाया है. साथ ही मामले की निष्पक्ष जांच करने की भी मांग की है. दिये आवेदन में मुखिया पूनम देवी ने बताया कि उक्त पंचायत के काशिनाथपुर निवासी विनोद महतो की नाबालिग पुत्री मुन्नी कुमारी के विवाह का निबंधन पूर्व मुखिया ने निबंधन पंजी में कर रखा था .
जो बाल विवाह अधिनियम का खुलेआम उल्लंघन है. निबंधन के बावजूद भी कार्यपालक दंडाधिकारी बलिया से निर्गत शपथ को संग्लन कर पुन: निबंधन करने को लेकर आवेदक के द्वारा आवेदन दिया गया . वर्तमान मुखिया को इसमें जब साजिश की बू आयी तो उसने निबंधन पंजी को खंगालना शुरू किया. इसके बाद पता चला कि लाभुक ने वास्तविक उम्र को छुपाकर एक तरफ बाल विवाह अधिनियम का उल्लंघन किया है तो दूसरी ओर दोबारा निबंधन करने की भी कोशिश की है. वर्तमान मुखिया ने थाने को दिये आवेदन में लाभुक के स्कूल से निर्गत जन्मतिथि प्रमाणपत्र को भी संलग्न किया है. साथ ही पूर्व मुखिया पर कन्या विवाह योजना की राशि की बंदरबांट और बाल विवाह को प्रोत्साहित करने का आरोप लगाकर खुद को फंसाये जाने की बात कही है. साथ ही साजिश में शामिल संजू देवी,विनोद महतो निबंधन पत्र के गवाह रामबदन कुमार,गोपाल कुमार,बलराम पटेल के विरुद्ध कम उम्र में की गयी शादी के निबंधन एवं बिना शपथ के निबंधन करने तथा पुन: फर्जी कागजात तैयार कर दूसरा निबंधन करने की साजिश रचने के आरोप में सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का अनुरोध किया है.
शिवनाम की महिमा अपरंपार : डीएसपी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement