17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेशी शराब के साथ दो धराये

बरैपुरा व मालपुर गांव में पुलिस ने की छापेमारी गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस कर रही है पूछताछ छौड़ाही: ओपी थाना क्षेत्र के सिउरी एवं मालपुर पंचायत में बरैपुरा व मालपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध देशी व विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. छापेमारी […]

बरैपुरा व मालपुर गांव में पुलिस ने की छापेमारी

गिरफ्तार आरोपितों से पुलिस कर रही है पूछताछ
छौड़ाही: ओपी थाना क्षेत्र के सिउरी एवं मालपुर पंचायत में बरैपुरा व मालपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर अवैध देशी व विदेशी शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. छापेमारी के बाद पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि उक्त दोनों द्वारा गांवों में देशी व विदेशी शराब की बिक्री की जा रही है. जिसके बाद पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बरैपुरा से दो प्लास्टिक के गैलन में लगभग 10 लीटर देशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया.
गिरफ्तार अभियुक्त सुजीत कुमार एवं राजेश सहनी से पुलिस पूछताछ कर रही है. थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार ने बताया कि मालपुर गांव में हरिशंकर चौधरी के यहां छापेमारी की गयी. जहां से उसके घर के पीछे बने शौचालय के निकट जमीन के नीचे से आठ बोतल विदेशी शराब बरामद किया. हालांकि छापेमारी की भनक मिलते ही आरोपित फरार हो गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों मामले में बिहार उत्पाद संशोधित अधिनियम 47(ए)(7) के तहत थाना कांड संख्या 46/16 दर्ज कर गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. वहीं विदेशी शराब के मामले में एक शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. इस मौके पर छौड़ाही ओपी के पुलिस पदाधिकारी नारायण ठाकुर, रामपुकार मंडल समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे. ज्ञात हो कि पुलिस प्रशासन के लाख प्रयास के बाद भी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब मिलने का सिलसिला जारी है. बताया जाता है कि बंगाल की तरफ से आने वाली विभिन्न ट्रेनों के माध्यम से अभी भी बेगूसराय में बड़े पैमाने पर शराब पहुंच रही है, और इसका कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें