हादसा. खगड़िया का रहने वाला था रोजगार सेवक
Advertisement
मंझौल के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मौत
हादसा. खगड़िया का रहने वाला था रोजगार सेवक एसएच 55 पर घटी घटना मंझौल : बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 पर सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्टेट हाइवे पर बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है. गुरुवार को मंझौल चौठैया टोला के समीप एसएच 55 […]
एसएच 55 पर घटी घटना
मंझौल : बेगूसराय-रोसड़ा एसएच 55 पर सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. स्टेट हाइवे पर बेलगाम ट्रैफिक व्यवस्था के कारण सड़क दुर्घटनाओं में वृद्धि होती जा रही है. गुरुवार को मंझौल चौठैया टोला के समीप एसएच 55 पर सड़क दुर्घटना में लगभग 35 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. दुर्घटना दिन में लगभग 11 बजे हुई. दुर्घटना के समय बूंदा-बांदी हो रही थी. जानकारी के अनुसार युवक मोटरसाइकिल संख्या बीआर 34 9731 से जा रहा था. गाड़ी में जैसे ही ब्रेक लगाया कि गाड़ी का चक्का स्लिप कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
इसके बाद आसपास के ग्रामीण दौड़कर दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और इसकी सूचना ओपीध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अनिल कुमार पासवान को दी. सूचना पर ओपीध्यक्ष दल-बल के साथ दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में ले लिया. ओपी अध्यक्ष ने बताया कि उक्त युवक की पहचान राजीव कुमार खगड़िया के रूप में हुई है. युवक के ड्राइवरी लाइसेंस में पिता का नाम रामलोचन प्रसाद ,मुहल्ला चित्रगुप्त नगर, वार्ड संख्या 14 अंकित है.
उक्त युवक छौड़ाही प्रखंड के मनरेगा कार्यालय में पीआरएस के पद पर कार्यरत था. युवक की पहचान बाद जरूरी कागजी खानापूर्ति कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया है. दूसरी ओर इस घटना की जानकारी जैसे ही छौड़ाही मनरेगा कार्यालय पहुंची कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement