गढ़हारा : एपीएसएम कॉलेज बरौनी में बायोमीटरिक मशीन लगा कर कॉलेज प्रशासन ने उच्च शिक्षा में सुधार के सरकारी मंसूबों का समर्थन किया. उक्त बायोमीटरिक मशीन ललित नारायण मिथिला विश्व विद्यालय दरभंगा के आदेश से महाविद्यालय में लगाया गया. इस संबंध में प्राचार्य प्रो एमके सिन्हा ने बताया कि जिले के एक मात्र एपीएसएम कॉलेज है,
जहां बायोमीटरिक सिस्टम लगाया गया है. इस सिस्टम का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य प्रो एसके सिन्हा ने कहा कि सरकार एवं विश्वविद्यालय प्रशासन के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए यह अति आवश्यक है. उन्होंने कहा कि उक्त मशीन लगने से महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी ससमय उपस्थित होंगे. श्री सिन्हा ने बताया कि प्राध्यापकों व कर्मियों को पूर्वाह्न 10:30 बजे से अपराह्न 4:30 बजे महाविद्यालय में रहना अनिवार्य होने की बात कही.