29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी से बचाव के लिए दिये कई टिप्स

अग्निशमन विभाग ने निकाली प्रभातफेरी ,किया जागरूक बेगूसराय(नगर) : अगलगी की घटना से बचाव के लिए जिला अग्निशमन विभाग ने शहर में प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी द्वारिका पासवान, जिला कमांडेंट आमीर असगर, अग्निशमन कर्मी राजेश कुमार प्रसाद, सुनील कुमार, रवि प्रताप, शिवजी पासवान, सुजीत कुमार, अमरेंद्र ठाकुर, […]

अग्निशमन विभाग ने निकाली प्रभातफेरी ,किया जागरूक

बेगूसराय(नगर) : अगलगी की घटना से बचाव के लिए जिला अग्निशमन विभाग ने शहर में प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया. इस मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी द्वारिका पासवान, जिला कमांडेंट आमीर असगर, अग्निशमन कर्मी राजेश कुमार प्रसाद, सुनील कुमार, रवि प्रताप, शिवजी पासवान, सुजीत कुमार, अमरेंद्र ठाकुर, जगरनाथ सिंह समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे. इस मौके पर कर्मियों ने अग्निकांड से बचाव के लिए कई टिप्स दिया गया.
इस मौके पर लोगों को बताया गया कि सभी व्यक्ति अपना भोजन सुबह आठ बजे तक एवं शाम का भोजन रात में सात बजे के बाद बनाएं. तेज हवा चलने के वक्त खाना न बनायें,जहां पर भोजन बनाया जा रहा हो वहां आसपास कोई सूखा जलावन नहीं रखें, भोजन बनाने के बाद लकड़ी की आग को पूरी तरह से बुझा दें, दीपक, लालटेन व मोमबत्ती को ऐसी जगह न रखें, जिससे आग लगने का खतरा हो, घर में बिजली के तार को पूरी तरह से व्यवस्थित कर रखें. लोगों को इस तरह का टिप्स देकर जागरूक किया गया.
बेगूसराय जिले के विभिन्न अंचल क्षेत्रों में आगजनी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है. आगजनी में जहां दर्जनों लोग बेघर हो रहे हैं, वहीं उनके अरमानें भी आग की भेंट चढ़ रही है. इस घटना में सगुन के लिए घर में रखे एक लाख नकद एवं लाखों की जेवरात अगलगी की भेंट चढ़ गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें