13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ विनय आइएमए के अध्यक्ष व डॉ मुकेश बने सचिव

आइएमए की बैठक में निवर्त्तमान अध्यक्ष व सचिव की एक बार फिर हुई ताजपोशी बेगूसराय(नगर) : आइएमए के सभागार में आइएमए बेगूसराय की बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ ए के राय के द्वारा आम सहमति से सत्र 2016-17 के लिए अध्यक्ष व सचिव के चुनाव के लिए बुलायी गयी थी. […]

आइएमए की बैठक में निवर्त्तमान अध्यक्ष व सचिव की एक बार फिर हुई ताजपोशी

बेगूसराय(नगर) : आइएमए के सभागार में आइएमए बेगूसराय की बैठक आयोजित की गयी. यह बैठक मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ ए के राय के द्वारा आम सहमति से सत्र 2016-17 के लिए अध्यक्ष व सचिव के चुनाव के लिए बुलायी गयी थी. अन्य चुनाव अधिकारी डॉ विनय कुमार एवं डॉ आरपी दास भी साथ थे. इस बैठक की अध्यक्षता मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ ए के राय ने की. उन्होंने इस दौरान सदस्यों को बारी-बारी से बुला कर जानकारी प्राप्त की.
इस दौरान डॉ शशिभूषण प्रसाद सिंह, डॉ रतन प्रसाद,डॉ विपिन कुमार,डॉ ए के चौधरी,डॉ रामरेखा,डॉ रामयतन सिंह,डॉ संजय कुमार,डॉ धीरज शांदिल्या समेत अन्य चिकित्सकों ने अपनी-अपनी बातों को रखा. बाद में आम सहमति के आधार पर डॉ विनय कुमार अध्यक्ष एवं डॉ मुकेश कुमार सचिव पद के लिए निर्वाचित किये गये. इस मौके पर मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ ए के राय ने नये अध्यक्ष पद के लिए डॉ विनय कुमार एवं नये सचिव पद के लिए डॉ मुकेश कुमार के नाम की घोषणा की, जिसका उपस्थित सदस्यों ने जोरदार स्वागत किया.
अनशनकारियों से वार्ता विफल
आंदोलन जारी
वैशाली एक्सप्रेस के विस्तारीकरण की घोषणा के विरेाध में जारी है भूख हड़ताल
डीआरएम साहब बरौनी जंकशन आये लेकिन आंदोलनकारी नेताओं से नहीं मिले.
बरौनी : पूर्व मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर वैशाली एक्सप्रेस के विस्तारीकरण की घोषणा के विरेाध में युवा विकास मोरचा के तत्वावधान में आयोजित भूख हड़ताल मंडल रेल प्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल की हठधर्मिता के कारण खत्म नहीं हो सकी. आंदोलनकारी व प्रशासनिक अधिकारियों के बीच विगत तीन दिनों से चल रही
शांति वार्ता विफल हो गयी. बरौनी जंकशन पर विगत तीन दिनों से चल रही युवा विकास मोरचा के आंदोलन को खत्म कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों ने भूख हड़ताल पर बैठे पांच सदस्यीय टीम का गठन कर डीआरएम से सकारात्मक वार्ता के उपरांत आंदोलन को खत्म करवाने की रणनीति बनायी थी. रेल प्रशासन और आंदोलनकारी नेताओं के बीच सकारात्मक वार्ता के उपरांत भूख हड़ताल खत्म करने के लिए लगभग समझौता भी हो चुका था. लेकिन डीआरएम की मनमानी के कारण प्रशासनिक
अधिकारियों का प्रयास विफल हो गया और आंदोलनकारी धरना पर डटे रहे. डीआरएम साहब बरौनी जंकशन आये और स्थानीय रेल अधिकारियों की सुझाव के बावजूद आंदोलनकारी नेताओं से नहीं मिले. इतना ही नहीं सोनपुर रेल मंडल में विकास दूत कहलाने वाले डीआरएम मनोज कुमार अग्रवाल ने बरौनी जंकशन पर डीएम बेगूसराय के निर्देश पर तैनात मजिस्ट्रेट डॉ ललन कुमार, फुलबडि़या थानाध्यक्ष सुमित कुमार, जीआरपी बरौनी थानाध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह,
आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त ईश्वर प्रसाद यादव की संयुक्त टीम से भी मिलने से इनकार कर दिया. तेघड़ा के एसडीओ राकेश कुमार झा ने बरौनी जंकशन पर विगत तीन दिनों से चल रही युवा विकास मोरचा की भूख हड़ताल के आलोक में डीआरएम की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें