राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग
Advertisement
नये मतदाताओं को दिलायी गयी शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में डीएम समेत अन्य पदाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग मतदान मतदाताओं का अपना अधिकार है : जिप अध्यक्षा बेगूसराय (नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मतदाताओं द्वारा ली जानेवाली शपथ एवं नये मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान […]
मतदान मतदाताओं का अपना अधिकार है : जिप अध्यक्षा
बेगूसराय (नगर) : समाहरणालय स्थित कारगिल भवन में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मतदाताओं द्वारा ली जानेवाली शपथ एवं नये मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र का वितरण किया गया. जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने इस मौके पर मतदाता दिवस की अहमियत पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला.उन्होंने कहा कि मतदान ही लोकतंत्र को मजबूत करता है. मतदाताओं का कर्तव्य है कि लोकतंत्र की मजबूती में अपनी अहम भागीदारी प्रस्तुत करें.
इस मौके पर जिला पर्षद की अध्यक्षा इंदिरा देवी ने कहा कि मतदान मतदाताओं का अपना अधिकार है. इसके प्रति सबों को सतर्क व सजग रहने की जरूरत है. इस मौके पर बेगूसराय नगर निगम के मेयर संजय सिंह ने युवाओं से इस अभियान में शामिल होकर लोगों को जागरूक करने की अपील की. जिलाधिकारी एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा विभिन्न विभागों में सकारात्मक कार्य करनेवाले कर्मियों का सम्मान भी किया गया. ज्ञात हो कि इस मौके पर जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं मतदान केंद्रों पर समारोह का आयोजन कर इस दिवस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी.
इस वर्ष जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तर पर कुल 1645 मतदान केंद्रों पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों में सीटू के राज्य सचिव सुरेश सिंह, भाकपा के विष्णुदेव सिंह एवं अन्य प्रतिनिधि समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी व कर्मचारियों में निगम के आयुक्त मोहन प्रकाश मधुकर, श्रम अधीक्षक मनीष कुमार, सदर बीडीओ रविशंकर समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement