23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डकैती की घटना के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे सांसद

डकैती की घटना के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे सांसदतसवीर-6(आवश्यक),-डकैती की घटना में पीड़ित परिवार से मिलते सांसद डॉ भोला सिंहडकैतों के साथ लोहा लेने वाली तीन बहनों को किया सम्मानित, जिला प्रशासन भी इन साहसी बहनों को सम्मानित करने की अपील की चेरियाबरियारपुर. सोमवार को सांसद डॉ भोला सिंह सकरबासा गांव पहुंच कर डकैती […]

डकैती की घटना के बाद परिजनों से मिलने पहुंचे सांसदतसवीर-6(आवश्यक),-डकैती की घटना में पीड़ित परिवार से मिलते सांसद डॉ भोला सिंहडकैतों के साथ लोहा लेने वाली तीन बहनों को किया सम्मानित, जिला प्रशासन भी इन साहसी बहनों को सम्मानित करने की अपील की चेरियाबरियारपुर. सोमवार को सांसद डॉ भोला सिंह सकरबासा गांव पहुंच कर डकैती की घटना का जायजा लिया. इस मौके पर सांसद ने डकैती के प्रयास को विफल करनेवाले मदन पोद्दार के परिजनों से मिल कर पूरी घटना की जानकारी प्राप्त की. डकैतों से लोहा लेकर उसे पछाड़ने और फिर एक डकैत को पकड़ने में कामयाबी हासिल करनेवाली तीन बहनों पूजा, काजल, महिमा एवं उसकी मां निर्मला देवी को शाल से सम्मानित किया. तीनों बहनों के बारे में जब सांसद को परिजनों व स्थानीय लोगों ने पूरी कहानी बतायी, तो वे भावुक हो उठे. उन्होंने तीनों बहनों के इस कार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि तीनों बहनों ने वीरांगना के रूप में अपराध के इस खौफ को जान पर खेल कर अपराधियों से निर्भीकता से लोहा लिया. यह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है. सांसद ने कहा कि अपराधियों ने इन बहनों पर हमला भी किया वे घायल भी हुई पर उनकी मुट्ठी में खुदा की इतनी ताकत थी कि अपराधी पकड़ में आये. सांसद ने कहा कि मदन पोद्यार का पूरा परिवार इस घटना में अपनी बहादूरी से शासन व प्रशासन दोनों को गौरवान्वित किया है. जिला पुलिस गहरायी से इसका अनुसंधान करेगी और इन बेटियों को सम्मानित करने का भी कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस प्रशासन तैयार करे. इस मौके पर सांसद ने पुलिस प्रशासन से भी अपील किया कि वे पीड़ित परिवार से मिल कर जानकारी प्राप्त करें. अगर उन्हें सुरक्षा की जरूरत है, तो शीघ्र सुरक्षा भी प्रशासन मुहैया करावें. उन्होंने जिलाधिकारी से भी अपील की कि वे भी इस परिवार की सुधि लें ताकि पीड़ित परिवार एवं इन बेटियों का हौसला बना रहे. इस मौके पर सहदेव बाबू सेवा संस्थान के सचिव घनश्याम कुमार, राजीव कुमार यादव, पटनदेव सिंह, उदय कुमार सिंह,सतीश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें