पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कई जगहों पर कार्यक्रम तसवीर 18- कार्यक्रम में भाग लेते पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता व अन्यअटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को अपनाने की जरूरतनीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र के महादलित बस्ती बनद्वार पश्चिमी में शुक्रवार को को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यकर्ताओं ने श्री वाजपेयी की 91वें जयंती पर केक काट कर दीर्घायु होने की कामना की. मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री श्री वाजपेयी ने अपने राजनीतिक जीवन में उत्कृष्ट कार्यों के बल पर आदर्श स्थापित किया. उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है. वक्ताओं ने कहा कि सुशासन दिवस के रूप में पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर भाजपा नेता प्रदीप पाठक, अरुण कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता अविनाश कुमार, विपिन सिंह, नवल किशोर सिंह, भगवान सहनी, जितेंद्र सहनी आदि मौजूद थे. तेघड़ा प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के गौड़ा-एक पंचायत में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 91वीं जयंती धूमधाम से मनायी गयी. अध्यक्षता पूर्व मुखिया भाजपा के वरिष्ठ नेता मृत्युंजय गौतम ने की. मौके पर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ललन कुंवर ने श्री वाजपेयी के व्यक्तित्व व प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को प्रेरणादायक बताया. इस अवसर पर युवा नेता सुनील राम, धनंजय गौतम, राजेश कुमार, मनोहर कुमार, चंद्रमणि कुमार आदि उपस्थित थे. गढ़हारा प्रतिनिधि के अनुसार स्थानीय बारो बाजार में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम के साथ समारोहपूर्वक पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता प्रदेश मजदूर संघ के अध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने की. मौके पर विनय मिश्र, वार्ड अध्यक्ष दिलीप कुंवर, सुधीर राय, सुरेश सहनी, प्रिंस कुमार, ललन कुमार, बाल्मीकि राय, शैलेंद्र कुमार आदि ने संबोधित किया.
लेटेस्ट वीडियो
पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कई जगहों पर कार्यक्रम
पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती पर कई जगहों पर कार्यक्रम तसवीर 18- कार्यक्रम में भाग लेते पूर्व विधायक सुरेंद्र मेहता व अन्यअटल बिहारी वाजपेयी के आदर्शों को अपनाने की जरूरतनीमाचांदपुरा. सदर प्रखंड क्षेत्र के महादलित बस्ती बनद्वार पश्चिमी में शुक्रवार को को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन […]
Modified date:
Modified date:
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
