33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर-हर गंगे के बीच कल्पवासियों ने लगायी डुबकी

बेगूसराय/बीहट : आश्विन पूर्णिमा के साथ ही मिथिलांचल की पवित्र तीर्थनगरी सिमरिया गंगा घाट में कल्पवासियों ने हर-हर गंगे के साथ गंगा में डुबकी लगायी. हालांकि इस बार पूर्णिमा की तिथि दो दिन होने को लेकर पहले दिन कल्पवासियों के अलावे अन्य श्रद्धालुओं की कुछ कम भीड़ दिखाई पड़ी. अनुमान लगाया जा रहा है कि […]

बेगूसराय/बीहट : आश्विन पूर्णिमा के साथ ही मिथिलांचल की पवित्र तीर्थनगरी सिमरिया गंगा घाट में कल्पवासियों ने हर-हर गंगे के साथ गंगा में डुबकी लगायी. हालांकि इस बार पूर्णिमा की तिथि दो दिन होने को लेकर पहले दिन कल्पवासियों के अलावे अन्य श्रद्धालुओं की कुछ कम भीड़ दिखाई पड़ी. अनुमान लगाया जा रहा है कि 27 अक्तूबर को कल्पवासियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ेगा. कल्पवासियों के गंगा स्नान को लेकर पूरा इलाका भक्तिमय बना हुआ है.

चारों तरफ भजन-कीर्तन की गूंज से कल्पवासियों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है. राजकीय कल्पवास मेले को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा एवं सुविधा के व्यापक बंदोबस्त किये गये हैं ताकि कल्पवासियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. एसडीआरएफ व गोताखोरों की डुबकी लगानेवालों पर रहेगी पैनी नजरसिमरिया गंगा घाट में राजकीय कल्पवास मेले को लेकर कल्पवासियों के द्वारा गंगा में डुबकी लगाना शुरू कर दिया गया है.

पवित्र कार्तिक माह में कल्पवासियों के साथ-साथ प्रतिदिन अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा स्नान के लिए जुटती है. इसके तहत जिला प्रशासन के द्वारा इस बार मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. गंगा घाटों में जहां बैरिकेडिंग कर दी गयी है. वहीं गंगा में डुबकी लगानेवालों पर एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम पैनी नजर रखेगी, ताकि किसी प्रकार की अनहोनी की घटना न हो सके. राजकीय कल्पवास मेले में काम करने लगा सूचना केंद्रराजकीय कल्पवास मेले में जिला प्रशासन के द्वारा सूचना केंद्र खोला गया है. जहां किसी प्रकार की सूचना उक्त कार्यालय में पहुंच कर दी जा सकती है.

ज्ञात हो कि कल्पवास मेले के दौरान प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग अपनों से बिछुड़ते हैं. इसमें उक्त सूचना केंद्र से कल्पवासियों समेत अन्य श्रद्धालुओं को काफी राहत मिलती है. जिला प्रशासन के द्वारा कल्पवास मेले पर पूरी तरह से पैनी नजर रखने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा दंडाधिकारियों को तैनात किया गया है. जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में निर्देश दिया है कि किसी भी कीमत में कल्पवास मेले में लापरवाही या शिथिलता को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. इसके अलावे आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने भी कल्पवास मेले में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये हैं. पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल और महिला बल को लगाया गया है.

24 घंटे पुलिस की टीम कल्पवास मेले पर पैनी नजर रख रही है. डीएम ने राजकीय कल्पवास मेले का किया निरीक्षणराजकीय कल्पवास मेले का जिलाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मेला क्षेत्र में प्रकाश की व्यवस्था को और दुरुस्त करने, उड़ रही धूल पर दमकल के द्वारा पानी का छिड़काव करने, गोताखोरों व सिविल डिफेंस के लोगों को पहचान पत्र निर्गत करने, खतरनाक घाटों पर लाल फीता लगाने, शौचालय एवं शुद्ध पेयजल, महिला श्रद्धालुओं के लिए चेजिंग रूम घाट किनारे बनाने सहित अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए राजस्व पदाधिकारी सह मेला प्रभारी गोविंद चौधरी को निर्देश दिया.

मौके पर बरौनी सीओ विजय कुमार तिवारी, डीपीआरओ लोकेश कुमार झा, एसडीआरएफ कंपनी कमांडर रामानुज राय, मल्हीपुर दक्षिणी पंचायत मुखिया पति रामयतन निषाद, कल्पवास मेला समिति सचिव राम रतन झा, मां गंगा सेवा समिति सचिव धीरज कुमार, अध्यक्ष प्रो इद्रकांत झा, श्याम शंकर झा, उपाध्यक्ष दिनेश राय समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

सिद्धाश्रम सिमरिया गंगा घाट में बह रही है भक्ति रस की धाराकार्तिक माह में राजकीय कल्पवास मेले में सिमरिया सिद्धाश्रम में भक्ति रस की धारा प्रतिदिन प्रवाहित हो रही है. स्वामी चिदात्मन जी के द्वारा कल्पवासियों समेत अन्य श्रद्धालुओं के बीच अमृत रस की धारा प्रवाहित की जा रही है. संगीतमय कथा में कल्पवासी भाव-विभोर हो रहे हैं. इस मौके पर सोमवार को अपने प्रवचन में स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने ज्ञान की गंगा प्रवाहित करते हुए कहा कि हम आज जो कुछ भी हैं, या जो कुछ भी प्राप्त हुआ है वह प्रभु की असीम कृपा का ही फल है. मानवता की गरिमा जरूरतमंदों और असहायों की सेवा और सहायता करने में हैं.

भगवत भाग्यवान को ही प्राप्त होता है. स्वामी चिदात्मन जी महाराज के द्वारा ज्ञान मंच से कार्तिक महात्म्य, श्रीमद्भागवत कथा के प्रसंगों को प्रतिदिन सुनाया जा रहा है. जिसे सुन कर कल्पवासी अपने को धन्य मान रहे हैं. आरती के बाद प्रतिदिन कथा का समापन किया जाता है. इस मौके पर रवींद्र ब्रह्मचारी, नीलमणि, राम, श्याम, लक्ष्मण, सदानंद, अरविंद, कामेश्वर दयाल समेत अन्य श्रद्धालु उपस्थित थे.

कल्पवास के दौरान आयोजित होगी गंगा महा आरतीप्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजकीय कल्पवास मेले के दौरान प्रतिदिन बनारस के कलाकारों के द्वारा कुंभ सेवा समिति के द्वारा गंगा महा आरती का आयोजन शुरू किया जायेगा. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. कुंभ सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा बैठक कर इसे मूर्त रूप दिया जा रहा है. ज्ञात हो कि कल्पवास मेले के दौरान गंगा घाट में प्रतिदिन गंगा महाआरती का आयोजन किया जाता है. जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें