18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्पवास मेले में आवागमन में परेशानी

कल्पवास मेले में आवागमन में परेशानी तसवीर-तसवीर का फोल्डर गया है., बाहर के कल्पवासियों को सिमरिया गंगा तट पर पहुंचने में करनी पड़ती है मशक्कत, जर्जर राजेंद्र पुल को लेकर नहीं हो रहा है बड़ी गाड़ियों का परिचालन, मोकामा-बेगूसराय डीएमयू को चालू करने की मांग जोर पकड़ीबेगूसराय(नगर). मिथिलांचल की पवित्र तीर्थस्थली के रूप में चर्चित […]

कल्पवास मेले में आवागमन में परेशानी तसवीर-तसवीर का फोल्डर गया है., बाहर के कल्पवासियों को सिमरिया गंगा तट पर पहुंचने में करनी पड़ती है मशक्कत, जर्जर राजेंद्र पुल को लेकर नहीं हो रहा है बड़ी गाड़ियों का परिचालन, मोकामा-बेगूसराय डीएमयू को चालू करने की मांग जोर पकड़ीबेगूसराय(नगर). मिथिलांचल की पवित्र तीर्थस्थली के रूप में चर्चित जिले के सिमरिया गंगा तट में राजकीय कल्पवास मेला शुरू हो चुका है. कल्पवासियों समेत अन्य यात्रियों को गंगा तट पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ज्ञात हो कि लंबे समय से राजेंद्र सेतु के लकवाग्रस्त हो जाने से पुल से होकर बड़ी गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. नतीजा है कि गंगा तट पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को दर-दर भटकना पड़ता है. पूर्व में बेगूसराय-मोकामा डीएमयू के चलने से तीर्थ यात्रियों समेत आम लोगों को भारी सुविधा होती थी. लेकिन कतिपय कारणों से उक्त गाड़ी को रेलवे के द्वारा बंद कर दिया गया है. इसके अलावे राजेंद्र सेतु से होकर जो भी ट्रेन गुजरती है, उसका किसी भी गाड़ी का ठहराव उक्त जगह पर नहीं है. नतीजा है कि यात्रियों को हथिदह या मोकामा तक जाना पड़ता है, फिर वहां से उन्हें लौट कर सिमरिया गंगा तट पहुंचना होता है. अगर वर्तमान में बंद की गयी बेगूसराय-मोकामा गाड़ी को दिन में कम-से-कम तीन या चार फेरे विभाग के द्वारा लगाने का आदेश दे दिया जाये, तो कल्पवासियों समेत अन्य तीर्थ यात्रियों को इससे काफी लाभ मिलेगा और उनका आवागमन सुलभ हो जायेगा. राजकीय कल्पवास मेला प्रारंभ होते ही उक्त ट्रेन की मांग एक बार फिर से जोर पकड़ने लगी है. क्या कहते हैं लोग सिमरिया गंगा तट पर कार्त्तिक मास में एक माह तक चलनेवाला कल्पवास मेला यहां के लिए आस्था का केंद्र है. इसके तहत कल्पवासियों को तमाम सुविधाएं मुहैया करायी जानी चाहिए. सबसे अधिक आवागमन की व्यवस्था को दुरुस्त करने की जरूरत है. अगर बेगूसराय-मोकामा डीएमयू को फिर से चालू कर दिया जाये, तो कल्पवासियों को काफी सुविधा मिलेगी. अमित रोशनसचिव, आशीर्वाद रंगमंडल, बेगूसरायसिमरिया कल्पवास मेला जिले के लिए गौरव है. एक माह तक यात्रियों की उपस्थिति से सिमरिया गंगा घाट गुलजार रहता है. शासन और प्रशासन को कल्पवासियों के लिए तमाम सुविधाएं मुहैया करायी जानी चाहिए. बेगूसराय-मोकामा डीएमयू गाड़ी को फिर से चालू कराने की दिशा में ठोस पहल होनी चाहिए. कौशल किशोरपैक्स अध्यक्ष, पिपरा देवस पंचायत,बरौनीसिमरिया कल्वास मेले में आनेवाले भक्तों का ख्याल शासन और प्रशासन के द्वारा रखना चाहिए. आवागमन की समस्या सबसे अधिक परेशानी का सबब है. अगर ऐसे समय में बेगूसराय-मोकामा गाड़ी को चालू कर दिया जाता, तो बहुत हद तक लोगों को राहत मिलती. परमानंद सिंहनिदेशक, सन फ्लावर स्कूल, बेगूसरायकल्पवास मेले के मद्देनजर व्यवस्था दुरुस्त करने की जरूरत है, ताकि हमारे जिले में पहुंचनेवाले अतिथि कल्पवासियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े. सबसे अधिक जरूरत राजेंद्र सेतु की खराबी के चलते आवागमन को लेकर है. इस दिशा में ठोस पहल की जरूरत है.संजय सिंहवरिष्ठ कांग्रेसी नेता, बरौनी, बेगूसराय: कल्पवास मेले में कल्पवासियों को तमाम सुविधाएं मिलनी चाहिए. बेगूसराय जिले में आयोजित राजकीय कल्पवास मेला गौरव का विषय है. कल्पवासियों को आवागमन में परेशानी न हो इसके लिए बेगूसराय-मोकामा डीएमयू को फिर से चालू करने की जरू रत है. विकास कुमारभाजयुमो नेतासिमरिया कल्पवास मेला जिले का गौरवपूर्ण मेला है. इस कल्पवास मेला की ख्याति राज्य ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी है. यहां आने वाले कल्पवासियों समेत अन्य लोगों के लिए आवागमन हेतु ठोस पहल करने की जरू रत है. जब तक राजेंद्र पुल का मरम्मति कार्य दुरुस्त नहीं हो जाता है, तब तक अगर बेगूसराय-मोकामा डीएमयू गाड़ी को फिर से चालू कर दिया जाता तो आवागमन की परेशानी बहुत हद तक दूर हो जाती. रंजीत दासनिगम पार्षद, बेगूसराय नगर निगम

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel