संवाददाता, नीमाचांदपुरा/गढ़पुरा : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्रों में सेना के जवानों के द्वारा लगातार फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है.
इससे आपराधिक गतिविधि से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में बुधवार को नीमाचांदपुरा थाना क्षेत्र के नीमा, शेरपुर, कुसमहौत, चांदपुरा, बनद्वार, परना, अझौर, बनवारा-दमदमा सहित अन्य गांवों में जवानों ने फ्लैग मार्च निकाला.
फ्लैग मार्च का नेतृत्व करते हुए नीमाचांदपुरा के थानाध्यक्ष अमित कुमार ने लोगों से 12 अक्तूबर को निर्भीक होकर मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने बताया कि चुनाव को भयमुक्त व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अशांति फैलानेवालों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है.
गढ़पुरा प्रतिनिधि के अनुसार गढ़पुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम थानाध्यक्ष उदय कुमार सिंह की अगुआई में एसएसबी के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान गढ़पुरा बाजार होते हुए कुम्हारसों, दुनही चौक, सुंदरबन चौक, मालीपुर आदि जगहों पर फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष ने बताया कि क्षेत्र में अमन शांति के साथ चुनाव कराने के लिए प्रशासन ले कमर कस ली है.
मटिहानी प्रतिनिधि के अनुसार 12 अक्तूबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर मटिहानी थानाध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. जवानों ने मटिहानी थाना होते हुए खोरमपुर, सैदपुर, रामपुर, मनिअप्पा सहित अन्य गांवों में भ्रमण किया.