31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामान के साथ गिरफ्तार

संवाददाता, बीहट (बेगूसराय) .बरौनी के पुलिस निरीक्षक सकलदेव यादव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चकिया एवं एफसीआइ पुलिस की संयुक्त टीम ने एफसीआइ थाने के सामने भारत गैस एजेंसी के बगल स्थित घर में छापेमारी कर चोरी के सामान के साथ एक तेज-तर्रार महिला को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान चोरी के चार […]

संवाददाता, बीहट (बेगूसराय) .बरौनी के पुलिस निरीक्षक सकलदेव यादव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर चकिया एवं एफसीआइ पुलिस की संयुक्त टीम ने एफसीआइ थाने के सामने भारत गैस एजेंसी के बगल स्थित घर में छापेमारी कर चोरी के सामान के साथ एक तेज-तर्रार महिला को गिरफ्तार किया. छापेमारी के दौरान चोरी के चार मोबाइल, एक डिजिटल कैमरा, चार अटैची, कीमती कपड़ों से भरे कई सूटकेश बरामद किये. जानकारी के अनुसार, गिरफ्तार महिला 26 वर्षीया कंचन कुमारी, पति मतलू सिंह, बरौनी फ्लैग के बिरहनियां बाजार निवासी है. पूछताछ के दौरान गिरफ्तार महिला ने बताया कि वह इस धंधे से करीब तीन साल से जुड़ी हुई है. बरौनी के इंस्पेक्टर सकलदेव यादव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि जीरोमाइल से सामान के साथ एक संदिग्ध महिला टाटा मैजिक से हथिदह की ओर जा रही है. पुलिस की टीम चकिया थाना क्षेत्र में पहुंची. पुलिस अवर निरीक्षक व प्रभारी रामनारायण ठाकुर ने उसे पकड़ कर पूछताछ की. बताया जाता है कि चालक सह गाड़ी मालिक राजेश कुमार ने पहले तो आनाकानी की, पर पुलिस के कड़े रुख के बाद उसकी निशानदेही पर उक्त घर में छापेमारी की गयी. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी रेल अधिकारियों को भी दी गयी है. पूछताछ के बाद रेल में यात्र के दौरान अटैची लिफ्टिंग व अन्य वारदातों को अंजाम देनेवाला संगठित गिरोह का परदाफाश होने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें