35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 लाख की लागत से सड़क का सांसद ने किया उद्घाटन

तसवीर-शिलान्यास करते सांसदतसवीर-18(आवश्यक)चेरियाबरियारपुर. मंझौल पंचायत चार स्थित सिउरी गांव में रविवार को 30 लाख की लागत से सांसद निधि से नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन सांसद डॉ भोला सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह के बाद बेगूसराय में कोई पूंजी निवेश नहीं हुआ. मैं अपने 50 वर्षीय राजनीतिक कैरियर के अंतिम पड़ाव […]

तसवीर-शिलान्यास करते सांसदतसवीर-18(आवश्यक)चेरियाबरियारपुर. मंझौल पंचायत चार स्थित सिउरी गांव में रविवार को 30 लाख की लागत से सांसद निधि से नवनिर्मित पीसीसी सड़क का उद्घाटन सांसद डॉ भोला सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह के बाद बेगूसराय में कोई पूंजी निवेश नहीं हुआ. मैं अपने 50 वर्षीय राजनीतिक कैरियर के अंतिम पड़ाव में हूं. नवादा से भी लोकसभा का चुनाव भारी मतों से जीत सकता था, लेकिन मैं अपनी जन्मभूमि का कर्ज उतारने के लिए यहां से चुनाव लड़ा. नौ माह की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मेरे प्रयास से बेगूसराय में 50 हजार करोड़ का पूंजी निवेश हुआ है. 28 करोड़ रुपये सिमरिया पुल की मरम्मत के लिए दिये गये हैं. इसे 6 माह में पूरा कर लिया जायेगा. रेल बजट में सिमरिया पुल की बगल में 893 करोड़ की लागत से नया रेल सह सड़क पुल बनाने की घोषणा केंद्र की सरकार ने की है. बख्तियारपुर से खगडि़या तक फोर लेन सड़क की केंद्र एवं राज्य सरकार से स्वीकृति मिल गयी है. मुंगेर रेल पुल के लिए बजट में 320 करोड़ से 6 माह के अंदर कार्य पूरा किया जायेगा. इस मौके पर पूर्व जिला पर्षद अध्यक्ष रतन सिंह, केदार प्रसाद सिंह, महेश्वर सिंह, चितरंजन सिंह, मुखिया राजेश कुमार समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें