नावकोठी. प्रखंड की जनसंख्या लगभग सोलह हजार है. यहां बीपीएल परिवारों की संख्या 1675 है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 2024 परिवारों को जोड़ा गया. लगभग ढ़ाई सौ परिवार ऐसे हैं, जिन्हें लाल कार्ड से वंचित कर दिया गया. ऐसे परिवारों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत भी नहीं जोड़ा जा सका है.
यही हाल डफरपुर पंचायत के अब्पुपुर ग्राम का है. इस ग्राम में लगभग 25 परिवार ऐसे हैं, जिन्हें इस समय कोई कार्ड प्राप्त नहीं है.
इन परिवारों ने इसके लिए आवेदन भी प्रखंड कार्यालय में जमा किया. लेकिन नतीजा कुछ भी नहीं निकला. प्रखंड खाद्यान्न आपूर्ति पदाधिकारी उषा किरण के अनुसार यह समस्या पूरे प्रखंड की है. प्रखंड की सदर पंचायत में तीन बार कैंप लगा कर गांव के बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ता ने त्रुटि निवारण के लिए गरीब परिवारों से आवेदन प्रखंड कार्यालय में जमा करवाया. फिर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस कारण प्रखंड के दर्जनों परिवार पंचायती लाभ से वंचित हैं.