बेगूसराय(नगर). आम आदमी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के फैसले के अनुरू प पूरे देश में 30 जनवरी को बापू की पुण्यतिथि को सदभावना दिवस के रू प में मनाया.
इस मौके पर जिला संग्रहालय सिथत महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर गीता सिंह यादव, सीता यादव, शुकदेव यादव, श्याम किशोर सिंहा, महेंद्र चौधरी, डॉ जितेंद्र राय, सुमन कुमार, डॉ रंजीत, सुमन कुमार समेत अन्य आप के कार्यकर्ता उपस्थित थे.