बेगूसराय (नगर). भूकंप सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरू क बनाने के लिए जिला प्रशासन की ओर से आपदा प्रबंधन व सर्वव्यापी जन सहयोग शिक्षा सेवा संस्थान के तत्वावधान में चलाये जा रहे भूकंप सुरक्षा सप्ताह के समापन के मौके पर रैली निकाली गयी.
इस मौके पर उक्त रैली को झंडी दिखा कर डीडीसी डॉ कौशल किशोर ने रवाना किया. मौके पर एडीएम नरेंद्र कुमार झा समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. रैली पूरे शहर कर भ्रमण कर लोगों को जागरू क किया.
इस मौके पर शिक्षक रामतनुक राय व बिंदु कुमारी ने उपस्थित जनसमूह को भूकंप से संबंधित सुरक्षा के उपायों पर विस्तारपूर्वक बताया. जुलूस में आपदा प्रबंधन प्रभारी गोबिंद चौधरी, शशि कुमार, अग्निशामक पदाधिकारी द्वारिका पासवान, गणेश शंकर विद्यार्थी, होमगार्ड जिला समादेष्टा केके पांडा, इंस्पेक्टर दिगंबर यादव, मो इरशाद अली, गुडि़या कुमारी, रीमा, चंचल, पंकज अशर्फी समेत अन्य लोग उपस्थित थे.