गांधी स्टेडियम की हालत जजर्र होने पर बेगूसराय जिला खेल महासंघ के द्वारा 24 घंटे का आमरण अनशन समाहरणालय के समक्ष शुरू किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में खिलाड़ियों समेत अन्य संगठनों के प्रतिनिधियों व जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन अनशन स्थल पर पहुंच कर दिया. मौके पर अनशन पर बैठे जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश ने कहा कि जिले में खेल का स्तर गिरते जा रहा है. जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण खेल के उत्कृष्ट आयोजन हेतु एक भी स्टेडियम नहीं है, जबकि जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्रों में अपना परचम लहरा चुके हैं. श्री वीरेश ने कहा कि विवश होकर आज हम खिलाड़ियों को अनशन पर बैठना पड़ रहा है. इस मौके पर जिला खेल महासंघ के अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा गांधी स्टेडियम में लगातार आयोजन कराया जाता है, लेकिन उसका समुचित देखभाल नहीं होने से स्टेडियम का अस्तित्व समाप्त होते जा रहा है. उन्होंने अविलंब इस दिशा में सकारात्मक पहल कराने की मांग की.
इस मौके पर छह सूत्री मांगें जिले में अंतरराष्ट्रीय मानक के अनुसार स्टेडियम का निर्माण करने, गांधी स्टेडियम का जीर्णोद्धार कर खेल महासंघ को सुपुर्द करने, इंडोर स्टेडियम बेगूसराय को खेल महासंघ को सुपुर्द करने, जीडी कॉलेज, बेगूसराय में आउटडोर स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने समेत अन्य मांगों को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. इस मौके पर बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव मिथिलेश तिवारी, लोजपा के जिलाध्यक्ष संजय पासवान, लोजपा नेता प्रेम कुमार, पुष्पेश कुमार, मो शकील, रंजीत पासवान समेत अन्य लोगों ने आवाज बुलंद की.
इस अनशन पर जिला कबड्डी संघ के सचिव श्यामनंदन सिंह पन्नालाल, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, कबड्डी संघ के पवन कुमार, अनिल कुमार तांती, जिला कुश्ती संघ के कुंदन कुमार ठाकुर, कराटे संघ के गोविंद कुमार समेत अन्य लोग बैठे हुए हैं. इस मौके पर अनशन स्थल पर पहुंचकर बेगूसराय नगर के विधायक सुरेंद्र मेहता ने गांधी स्टेडियम के सौंदर्यीकरण के लिए मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत एक करोड़ रुपये प्रदान करने की अनुशंसा करने की घोषणा की. दूसरी ओर बेगूसराय के सांसद डॉ भोला सिंह ने गांधी स्टेडियम के सौंदर्यीकरण व जीर्णोद्धार के लिए बरौनी रिफाइनरी को पहल करने का आग्रह किया था. इसके बाद बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन ने सांसद को आश्वस्त किया कि बरौनी रिफाइनरी गांधी स्टेडियम के सौंदर्यीकरण का कार्य करायेगी.