बेगूसराय (नगर) : गुप्त सूचना के आधार पर बेगूसराय पुलिस ने हथियार के साथ कुख्यात मुरारी सिंह समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी मनोज कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में पत्रकारों को बताया कि गुप्त सूचना मिली की एक गाड़ी में सवार होकर कुछ अपराधी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं.
इसी के तहत सदर डीएसपी राजकिशोर सिंह के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित की गयी, जिसमें बलिया के थानाध्यक्ष नीरज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक उमाशंकर प्रसाद, गोपाल पांडेय, रतेश कुमार रतन समेत अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया. टीम ने बलिया बाजार जिला पर्षद मार्केट के सामने घेराबंदी कर ली. पुलिस को देखते ही चारों अपराधी भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ा गया. गिरफ्तार अपराधियों में बलिया थाने के रहाटपुर निवासी मुरारी कुमार, सरोज कुमार, मुफस्सिल थाने के जिनेदपुर निवासी चंदन कुमार उर्फ छोटू, मटिहानी थाने के मनिअप्पा निवासी संजीत राय शामिल हैं. तलाशी के दौरान एक लोडेड पिस्टल, नौ गोलियां, छह मोबाइल, 16070 रुपये नकद एवं चोरी की सफारी गाड़ी नंबर बीआर 09 इ 3801 को बरामद किया गया. इस संबंध में बलिया थाने में कांड संख्या 324/14 दर्ज की गयी है.