बेगूसराय (नगर): एसपी मनोज कुमार के द्वारा आयोजित जनता दरबार में लोगों की भीड़ पड़ती है. दिन के 10 बजे से शाम तक मेले जैसा नजारा बना रहता ह. हर लोगों के हाथ में शिकायतों से भरा आवेदन रहता है. एसपी से मिल कर गुहार लगाते हैं.
एसपी आनेवाले फरियादियों को आश्वासन तो देते हैं, लेकिन इस पर समय रहते अमल नहीं हो पाता है. इससे फरियादियों की संख्या में इजाफा हो रहा है. आनेवाले फरियादी असंतुष्ट भी दिख रहे हैं.
जनता दरबार में आनेवाले अधिकांश आवेदन पुलिस प्रशासन के खिलाफ में ही आता है. इसमें पुलिस के द्वारा कार्रवाई नहीं करने, अभियुक्तों के द्वारा धमकी देने, स्थानीय पुलिस की आरोपितों के साथ मिलीभगत जैसे शिकायतें प्रतिदिन आती हैं. अब सवाल यह उठता है कि अगर जिले के संबंधित थाने की पुलिस अगर इन फरियादियों पर ईमानदारी से कार्रवाई नहीं करेगी तो इसी तरह से प्रत्येक सप्ताह एसपी कार्यालय में फरियादियों की भीड़ लगती रहेगी. नीचे स्तर के पदाधिकारियों को इस पर अमल करना चाहिए अगर वो इस पर अमल कर लें तो नि:संदेह एसपी के कार्यालय में फरियादियों की संख्या में आनेवाले समय में कमी होगी.