आशा के भरोसे हो रहा है प्रसव कार्य
Advertisement
स्वास्थ्य केंद्र बीमार, इलाज की दरकार
आशा के भरोसे हो रहा है प्रसव कार्य स्थानीय लोगों ने कहा िक स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा दो पंचायत स्थित व चमथा दियारे का एकमात्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कार्य आशा कार्यकर्ताओं के भरोसे ही संपन्न होती है. ऐसा वाकया शुक्रवार को […]
स्थानीय लोगों ने कहा िक स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन
चमथा : बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के चमथा दो पंचायत स्थित व चमथा दियारे का एकमात्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव कार्य आशा कार्यकर्ताओं के भरोसे ही संपन्न होती है. ऐसा वाकया शुक्रवार को देखने को मिला. सुबह के नौ बजकर तीस मिनट तक यहां न तो कोई नर्स दिख रही थी और न ही कोई डॉक्टर. अस्पताल के प्रसव कक्ष में प्रसव कार्य में लगी चमथा एक पंचायत की आशा सरोजिनी कुमारी व शांति कुमारी के प्रसव कक्ष से बाहर आने पर डॉक्टर एवं नर्स के अस्पताल से गायब रहने के संबंध में पूछने पर कुछ भी बोलने से बचती रहीं. डॉक्टर के संबंध में बारबार पूछने पर सिर्फ डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा की रोस्टर में ड्यूटी लगे होने की बात बतायी गयी.
इस संबंध में जब डॉक्टर मनोज कुमार शर्मा से उनके मोबाइल पर बातचीत की गयी तो उन्होंने बताया कि बरात में चले जाने व देर रात लौटने के कारण समय से नहीं पहुंच सका हूं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस केंद्र पर डॉक्टर व नर्स केंद्र पर कभी भी समय से उपलब्ध नहीं रहते हैं. स्थानीय वार्ड सदस्य राकेश कुमार राम ने बताया कि चमथा दियारे के पांच पंचायतों की 70 हजार आबादी के बीच एक मात्र अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमथा में नर्स एवं डॉक्टर कभी भी समय से उपलब्ध नहीं होते हैं. केंद्र सुबह के आठ बजे से शाम के पांच बजे तक ही खुलते हैं.
इसमें भी डॉक्टर एवं नर्स कभी भी समय से नहीं आते हैं. पिछले 6 अप्रैल को बीडीओ के औचक निरीक्षण में भी डॉक्टर एवं नर्स गायब पायी गयी थी. स्थानीय मुखिया राकेश कुमार राय उर्फ बच्चा बाबू ने बताया कि अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चमथा की स्थिति दिनों दिन खराब होती चली जा रही है. कभी भी समय से डॉक्टर या नर्स केंद्र पर उपलब्ध नहीं रहते हैं. इस केंद्र पर आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रसव कार्य कराया जाता है. ऐसी स्थिति में जच्चा और बच्चा की जान सांसत में पड़ी रहती है. पूर्व में भी पदाधिकारी के द्वारा इस केंद्र का निरीक्षण किया जा चुका है. लेकिन परिणाम ढाक के तीन पात निकले . जिला स्तर के पदाधिकारी अविलंब इस समस्या पर ध्यान नहीं देते हैं, तो संपूर्ण पंचायत के लोगों के साथ व्यवस्था में सुधार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अनिश्चितकालीन धरना दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement