बेगूसराय : बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ जिला इकाई की आवश्यक बैठक गांधी स्टेडियम के प्रांगण में हुई, जिसमें संगठन के निर्देशानुसार 29 दिसंबर तक मांगें पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया.
संगठन की ओर से पुनर्नियोजन-समायोजन, पत्रांक 251, दिनांक 24 मार्च, 2015 को रद्द कराकर पत्रांक- 78, दिनांक, 28 जनवरी, 2015 को लागू कराने, सेवा स्थायी-नियमितीकरण होने तक मानदेय का निर्धारण समान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक-2401, दिनांक 18 जुलाई, 2007 की कंडिका-4 के तहत करने, समान काम के लिए समान वेतन के संबंध में उच्च न्यायालय के आदेश का पालन करने सहित तीन सूत्री मांगें रखने का निर्णय लिया गया. उपरोक्त सभी मांगों की पूर्ति नहीं होने पर संघ ने विवश होकर 29 दिसंबर, 2017 के बाद अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है.
उक्त बातों की जानकारी देते हुए संघ के मीडिया प्रभारी दुर्गेशनंदन कुमार ने बताया कि बैठक में जिले के सभी विभागों के समस्त कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होने की सहमति प्रदान की है. बैठक में आशुतोष नंदन, गुड्डू कुमार, धीरज कुमार, पप्पू कुमार, कृतिका राज, राजीव कुमार, गौतम कुमार, रामविजय कुमार, किशोरी कुमारी, सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे.