मामला. छह पर प्राथमिकी दर्ज
Advertisement
पहले दी धमकी फिर बरसा दी गोलियां
मामला. छह पर प्राथमिकी दर्ज बेगूसराय : शनिवार की देर शाम मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा गांव स्थित ठाकुरवाड़ी के महंत रामकुमार दास को अपराधियों ने चार गोलियां दाग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर स्थिति में स्थानीय ग्रामीणों ने शहर के निजी क्लिनिक में उन्हें एडमिट कराया. जहां डॉक्टर ने नाजुक स्थिति […]
बेगूसराय : शनिवार की देर शाम मटिहानी थाना क्षेत्र के मनिअप्पा गांव स्थित ठाकुरवाड़ी के महंत रामकुमार दास को अपराधियों ने चार गोलियां दाग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. गंभीर स्थिति में स्थानीय ग्रामीणों ने शहर के निजी क्लिनिक में उन्हें एडमिट कराया. जहां डॉक्टर ने नाजुक स्थिति देखते हुए पटना रेफर कर दिया. इस घटना के बाद से मटिहानी क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
मामले में बहदरपुर महंत सहित दो नामजद :घायल महंत ने पुलिस के समक्ष फर्द बयान दिया है. जिसके आलोक में मटिहानी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. जिसमें दो नामजद व चार अज्ञात आरोपित बनाये गये हैं. थानेदार राजीव रंजन ने बताया कि नावकोठी थाना क्षेत्र के महेशवाड़ा निवासी चुनचुन सिंह एवं लाखो थाना क्षेत्र के बहदरपुर ठाकुरवाड़ी के मणिराम दास को नामजद किया गया है. फर्द बयान में घायल महंत ने बताया है कि घटना शनिवार की शाम लगभग सात बजे हुई. उस समय महंत रामकुमार शास्त्री ठाकुरबाड़ी पर बैठे थे.
तभी लगभग छह की संख्या में अपराधी अचानक पहुंचे और कहने लगे कि तुम ठाकुरवाड़ी नहीं छोड़ेगा तो लो अब सदा के लिए यह दुनिया ही छुड़ा देता हूं. यह कहते हुए अपराधियों ने फायरिंग कर दी. जिसमें चार गोलियां महंत के पीठ व जांघ में लगी. ग्रामीणों के सहयोग से महंत को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. महंत ने अपने बयान में बताया है कि घटना का कारण उन्हें ठाकुरवाड़ी से हटाने की साजिश है.
वीरान पड़ा मनिअप्पा ठाकुरवाड़ी:महंत को गोली मारने की घटना के बाद लोग सहमे हैं. दिन भर चहल-पहल और पूजा-अर्चना से भक्तिमय रहने वाला मनिअप्पा ठाकुरवाड़ी में वीरानगी छा गयी है. मुख्य गेट में ताला बंद है. सुबह पूजा-अर्चना पहुंचने वाले लोगों को घटना की जानकारी मिली तो वह स्तब्ध रह जा रहे थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
मामले का अनुसंधान चल रहा है. सदर एसडीपीओ को कई बिंदुओं पर छानबीन करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. जल्द ही घटना के पीछे के रहस्य का खुलासा होगा. इसको लेकर मुहिम तेज कर दी गयी है.
आदित्य कुमार, एसपी, बेगूसराय
जमीन विवाद का मामला आ रहा है सामने
ग्रामीणों की मानें तो कुछ आपराधिक प्रवृति के लोगों द्वारा महंत रामकुमार शास्त्री को ठाकुरवाड़ी से हटने का दबाव बनाया जा रहा है. उनकी मंशा है कि महंत को हटाने के बाद उक्त ठाकुरवाड़ी की जमीन पर कब्जा करने में कोई लोचा नहीं रहेगा. लेकिन, महंत मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. शायद यही कारण है कि अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. पुलिस सूत्रों की माने तो इस संबंध में महंत का न्यास बोर्ड के साथ मुकदमा भी चल रहा है. इसके अलावा मटिहानी थाना कांड संख्या 127/6 व न्यायालय बाद संख्या 70/6 दर्ज है. महंत ने बताया कि हत्या करने की नियत से सभी अपराधी आये थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement