10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेिकंग में फरार राजू झा पांच साथियों के साथ धराया

बेगूसराय : जिले के चर्चित दोहरे और तिहरे हत्याकांड के फरार टॉप टेन वांटेड राजू झा व उसके पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. यह जानकारी एसपी आदित्य कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस […]

बेगूसराय : जिले के चर्चित दोहरे और तिहरे हत्याकांड के फरार टॉप टेन वांटेड राजू झा व उसके पांच साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस के लिए यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. यह जानकारी एसपी आदित्य कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी.

उन्होंने बताया कि अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों को गिरफ्तारी को लेकर उनके द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एएसपी सह सदर एसडीपीओ मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में तेघड़ा एसडीपीओ वीरेंद्र सिंह की मदद से रविवार की रात बछवाड़ा में एनएच 28 पर मोहनिया ढाला के पास एक स्काॅर्पियो पर सवार मोस्ट वांटेड रवि झा व उसके पांच साथियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के समय सभी ने अपना नाम गलत बता कर पुलिस को चकमा देने की कोशिश की. लेकिन गाड़ी को सर्च किया गया तो बड़ी मात्रा में हथियार बरामद हुए. गहन पूछताछ में उनलोगों ने सही नाम बताया. गिरफ्तार बदमाशों में नगर थाने के विष्णुपुर चांदनी चौक निवासी अशोक झा का पुत्र राजू झा, मुफस्सिल थाने के छोटी एघु निवासी स्व संतोष सिंह का पुत्र हरेराम सिंह,

भगवानपुर थाने के मानोपुर निवासी रामचंद्र चौधरी का पुत्र प्रेम चौधरी, बलिया थाना क्षेत्र के छोटी बलिया पटेल चौक निवासी लक्ष्मीकांत का पुत्र संजय कुमार, बछवाड़ा थाने के फतेहा निवासी रामचंद्र चौधरी का पुत्र देवकांत चौधरी एवं मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सूजा निवासी रामचरित्र साह का पुत्र जितेंद्र कुमार शामिल हैं. इन बदमाशों के पास तीन कट्टे, चार कारतूस एवं एक स्काॅर्पियो बरामद की गयी है. यह सभी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कहीं जा रहे थे. गिरफ्तार बदमाश राजू झा वर्ष 2016 के नगर थाना क्षेत्र के चर्चित ट्रिपल हत्याकांड में नगर थाना केस संख्या 307/16 व मटिहानी थाना क्षेत्र में दोहरे हत्याकांड में 74/15 का अभियुक्त है. वह लंबे समय से फरार चल रहा था.

हरेराम सिंह सजावार तो प्रेम कई संगीन कांडों में चार्जशीटेड : कुख्यात राजू झा के साथ गिरफ्तार छोटी बलिया निवासी हरेराम सिंह हत्या के एक मामले में सजावार है. जबकि मानोपुर निवासी प्रेम चौधरी लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के कई कांडों में चार्जशीटेड है.
गिरफ्तार राजू झा का आपराधिक इतिहास : नगर थाना कांड संख्या 307/16, मटिहानी थाना कांड संख्या 74/15, नगर थाना कांड संख्या 341/15 एवं मटिहानी थाना कांड 69/08 में राजू झा वांछित रहा है. उस पर हत्या, लूट, अपहरण सहित कई संगीन मामले दर्ज हैं. वहीं प्रेम चौधरी जिले के टॉप टेन क्रिमिनलों की सूची में शामिल है. वह भगवानपुर थाना कांड संख्या 185/15, बरौनी-चकिया थाना कांड संख्या 171/12, बरौरनी रिफाइनरी थाना कांड संख्या 151/12 एवं साहेबपुरकमाल थाना कांड संख्या 82/12 में वांछित रहा है.
छापेमारी दल में ये थे शामिल : ऑपरेशन में नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार, फुलबड़िया थानाध्यक्ष विवेक भारती, सिंघौल ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार, रिफाइनरी ओपी अध्यक्ष कुमार सन्नी, डीआईओ के पुअनि पल्लव कुमार शामिल थे.
डीआइजी विकास वैभव ने दिया गिरफ्तारी का आदेश : 27 जून, 2016 की रात नगर थाने के महमदपुर में स्कूल संचालक सह प्रोपर्टी डीलर अमित पोद्दार, उनकी पत्नी प्रियंका कुमार और तीन वर्षीय बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी गयी थी. इस ट्रिपल मर्डर केस में राजू झा सहित अन्य बदमाशों को नामजद किया था. जानकारी के अनुसार अनुसंधान में तत्कालीन सदर एसडीपीओ ने आरोपितों की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. लेकिन तत्कालीन एसपी ने आरोपित राजू झा की भूमिका को जांच के दायरे में रख फाइल को अपने पास रख लिया. कुछ दिनों बाद में तत्कालीन डीआईजी से आरोपितों को बरी करने का अनुमोदन किया था. तत्कालीन डीआईजी ने भी अनुमोदन पर स्वीकृति की मुहर लगा दी थी. कुछ महीनों पूर्व डीआईजी विकास वैभव ने पदभार ग्रहण किया. मृतक अमित के भाई सुमित पोद्दार ने मुंगेर पहुंच कर डीआईजी से न्याय की गुहार लगायी. मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी ने नये सिरे से जांच करायी कि तो एसपी आदित्य कुमार ने कांड में नामजदों की भूमिका सत्य करार दी. इसके बाद डीआईजी ने गिरफ्तारी का निर्देश जारी किया.
एसपी ने बताया कि पूछताछ में कई राजों का खुलासा हुआ है, जिस पर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें