महाकुंभ में ड्यूटी पर जा रहे थे विजय
बेगूसराय : सिमरिया महाकुंभ में ड्यूटी पर तैनात बरबीघा थाने के सब इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह (59 वर्ष) की मौत सड़क दुर्घटना में हो गयी. जानकारी के अनुसार, सब इंस्पेक्टर विजय मोटरसाइकिल से ड्यूटी पर लौट रहे थे.
इसी दौरान चकिया तीनमुहानी के पास तेज गति से आ रहे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. विदित हो कि सब इंस्पेक्टर विजय ने छह महीने पहले बरबीघा थाने में योगदान दिया था. उनकी नौकरी मात्र दो महीने ही बची थी. सब इंस्पेक्टर के पैतृक घर नालंदा जिले के छत्रपुरा में रहनेवाले उनके परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. जानकारी मिलते ही दारोगा के परिजन बेगूसराय के लिए रवाना हो गये हैं.