एलेक्सिया में चल रहा है इलाज, छानबीन में जुटी है पुलिस
Advertisement
बंधन बैंक के कर्मी को मारी गोली
एलेक्सिया में चल रहा है इलाज, छानबीन में जुटी है पुलिस भगवानपुर : थाना क्षेत्र के कविया-जगदीशपुर पथ पर बुधवार को दिन-दहाड़े रुपये लूटने की नियत से बंधन बैंक के एक कर्मी अजय कुमार को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी व्यक्ति का इलाज एलेक्सिया में चल रहा है. मिली […]
भगवानपुर : थाना क्षेत्र के कविया-जगदीशपुर पथ पर बुधवार को दिन-दहाड़े रुपये लूटने की नियत से बंधन बैंक के एक कर्मी अजय कुमार को मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी व्यक्ति का इलाज एलेक्सिया में चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार खगड़िया जिले के भदास गांव निवासी अजय कुमार ,दहिया गांव स्थित बंधन बैंक शाखा में काम करता है. वह बुधवार को 11 बजे कविया गांव स्थित ग्रुप से राशि कलेक्शन लेकर अपनी साइकिल से बैग में रुपया रख कर दहिया स्थित बैंक शाखा आ रहा था. इसी क्रम में अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर बैग छीन कर अजय के पीठ में गोली मार दी.
अजय गोली लगने के बाद गिर गया. जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेगूसराय रेफर कर दिया. अजय का इलाज एलेक्सिया अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल के निदेशक डॉ धीरज कुमार शांदिल्या के नेतृत्व में डॉक्टरों की टीम घायल बैंक कर्मी का इलाज कर रहे हैं. सूचना पाते ही थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गये. एक पखवाड़ा के अंदर क्षेत्र में गोलीकांड की दूसरी घटना से लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. पुलिस ने बताया कि घायल के होश आने के बाद पता चलेगा कि कितनी राशि लूट हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement