रफ्तार. घायल बच्ची के इलाज में लापरवाही पर भड़के ग्रामीण
Advertisement
स्वास्थ्य केंद्र में तोड़फोड़
रफ्तार. घायल बच्ची के इलाज में लापरवाही पर भड़के ग्रामीण तेघड़ा में थाने में प्राथमिकी दर्ज तेघड़ा : स्वास्थ्य केंद्र तेघड़ा में घायल बच्ची का इलाज करने में लापरवाही व डॉक्टर के नहीं रहने के आरोप में ग्रामीणों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. अस्पताल के ओपीडी, लैब, ड्रेसिंग रूम के उपकरण को क्षतिग्रस्त कर दिया. […]
तेघड़ा में थाने में प्राथमिकी दर्ज
तेघड़ा : स्वास्थ्य केंद्र तेघड़ा में घायल बच्ची का इलाज करने में लापरवाही व डॉक्टर के नहीं रहने के आरोप में ग्रामीणों ने अस्पताल में तोड़फोड़ की. अस्पताल के ओपीडी, लैब, ड्रेसिंग रूम के उपकरण को क्षतिग्रस्त कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर शाम तेघड़ा से सवारी लेकर बरौनी जा रही टेंपो ने तेघड़ा थाना के पास मिस्कार टोला निवासी मो रहिश की सात वर्षीय बच्ची सहाना खातून को धक्का मार दिया. इस घटना में बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयी. टेंपो का ड्राइवर समेत उस पर बैठे कई सवारी भी घायल हो गये. सभी घायलों को स्थानीय लोग इलाज के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र तेघड़ा ले गये.
लेकिन डॉक्टरों के नहीं रहने के कारण सभी घायल इधर-उधर किसी दूसरे अस्पताल में इलाज कराने चले गये. घायल बच्ची के परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में कोई भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं थे. सिर्फ एक दो कर्मी थे, जो किसी तरह बच्ची के पैरों और सर में जैसे- तैसे मरहम पट्टी कर रहे थे. बच्ची के परिजनों ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर नहीं रहने के कारण कौन लोगों ने तोड़ फोड़ की इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. वहीं अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि घायल बच्ची का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया था. लेकिन आधा घंटा के बाद लोगों की भीड़ अस्पताल पहुंच कर अस्पताल में एकाएक तोड़फोड़ व रोडेबाजी करने लगी. इस घटना में अस्पताल का काफी नुकसान हुआ है. अस्पताल के इंचार्ज प्रभारी डॉक्टर आरपी दास ने कहा कि घटना की जानकारी तेघड़ा थाना पुलिस को दी गयी है. पुलिस घटना की जांच करेगी. धक्का मारने वाली टेंपो को तेघड़ा थाना पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement