15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब गुलजार होने लगा है कल्पवास क्षेत्र

बरौनी : मिथिलांचल की पवित्र तीर्थनगरी सिमरिया गंगा घाट अगले एक माह तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं से गुलजार होगा. इसके लिए बड़ी संख्या में कल्पवासी समेत अन्य श्रद्धालु सिमरिया गंगा घाट पहुंचने लगे हैं. एक माह तक चलने वाले इस मेले एवं कुंभ के लिए जिला प्रशासन भी सुविधाएं उपलब्ध […]

बरौनी : मिथिलांचल की पवित्र तीर्थनगरी सिमरिया गंगा घाट अगले एक माह तक राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले श्रद्धालुओं से गुलजार होगा. इसके लिए बड़ी संख्या में कल्पवासी समेत अन्य श्रद्धालु सिमरिया गंगा घाट पहुंचने लगे हैं. एक माह तक चलने वाले इस मेले एवं कुंभ के लिए जिला प्रशासन भी सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा कर रहा है. हालांकि, जिला प्रशासन द्वारा कल्पवासियों एवं कुंभ स्नानार्थियों को उपलब्ध करायी जानेवाली सुविधाएं इस बार कहां तक धरातल पर उतर पाती है, यह तो आनेवाला समय ही बता पायेगा.

नयी व्यवस्था से खिन्न दिखे साधु-संत :सालों से चली आ रही अपनी पुरानी जगह से बेदखल विभिन्न खालसाओं के साधु-संतों ने अपनी नाराजगी प्रकट की है. परन्तु अधिकारियों द्वारा कल्पवास और कुंभ के आयोजन को लेकर वृहत तैयारियों और प्रशासनिक कामकाज को लेकर अपनी मजबूरी बतायी तो सभी मान भी गये. विष्णुदेवाचार्य, राम निहोरा सेवा शिविर के बौआ हनुमान, नित्यानंद सेवा खालसा के लाडली दास सहित अन्य साधु-संतों ने कहा कि फिलहाल अन्य वर्षों की तुलना में इस बार ठीक-ठाक व्यवस्था दिख रही है.
ऊंची कीमतों पर बिक रहे हैं सामान :बाहर से आनेवाले कल्पवासियों को जिला प्रशासन द्वारा हर तरह की सुविधा मुहैय्या करायी जानी चाहिए. लेकिन सिमरिया गंगा घाट की स्थिति यह है कि कल्पवासियों को काफी महंगी दर पर सामान खरीदना पड़ रहा है. इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा कल्पवासियों के जरूरत के सामान का मूल्य निर्धारण करना चाहिए. गंगा किनारे सैकड़ों की संख्या में पर्णकुटीर बनाकर रहनेवाले लोगों को इस बार खरही, बांस, पाॅलीथीन समेत अन्य सामान ऊंची कीमतों पर मिल रहे हैं. हालांकि अब कुछ लोग टेंट लगा कर भी रहते हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक टेंट के लिए दो से तीन हजार रुपये कल्पवासी को देना पड़ता है. ऊपर से जलावन के लिए भी काफी पैसे व्यय करने पड़ते हैं.
सज-धज कर तैयार है बाजार:कल्पवास मेले को लेकर हजारों लोगों की भीड़ प्रतिदिन सिमरिया गंगा घाट पर जुटती है. इसको लेकर पूरे माह तक सिमरिया मास मेला लोगों के आगमन से गुलजार रहता है. मेला को लेकर सिमरिया गंगा घाट का बाजार सज गया है. मेले में जिले के अलावा लखीसराय, समस्तीपुर, मुंगेर, पटना समेत अन्य जिलों के अलावा बाहर से आकर व्यवसायी अपनी दुकान सजाते हैं. सिमरिया गंगा घाट का लगभग तीन किलोमीटर का क्षेत्र बिजली एवं जेनरेटर की रोशनी से गुलजार हो गया है.
बड़ी संख्या में आते हैं कल्पवासी:सिमरिया गंगाधाम में पवित्र कार्तिक माह में एक माह तक चलने वाले कल्पवास मेले में मिथिलांचल के दरभंगा, समस्तीपुर, मधुबनी समेत अन्य जिलों से बड़ी संख्या में कल्पवासी भाग लेते हैं. मधुबनी निवासी जयशंकर झा एवं अमोला देवी कहते हैं कि वे लगभग 26 वर्षों से कल्पवासी के लिए आ रहे हैं. दरभंगा मनीगाछी निवासी राजकुमार झा एवं रामजी झा कहते हैं कि कल्पवास मेले में आकर और नित्य गंगा स्नान से पूरे वर्ष मन प्रसन्न रहता है.
सर्वमंगला कालीधाम में ज्ञान मंच का होगा उद्घाटन:सर्वमंगला के स्वामी चिदात्मनजी महाराज के सान्निध्य में पांच अक्टूबर को शरद पूर्णिमा के अवसर पर ज्ञानमंच का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. और आदि कवि बाल्मीकि जयंती मनायी जायेगी. इसके अलावा रात्रिकालीन भजन संध्या व कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel