Advertisement
खाद्यान्न कालाबाजारी करते पकड़ाया, लोगों का हंगामा
कालाबाजारी के खाद्यान्न से भरे कमरे को एमओ ने किया सील नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के चांदपुरा पंचायत में डीलर द्वारा गरीबों के निवाले को कालाबाजारी करते पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब चार-पांच बजे शंकर चौक चांदपुरा स्थित एक डीलर की पीडीएस दुकान से खाद्यान्न निकाल कर कालाबाजारी के लिए […]
कालाबाजारी के खाद्यान्न से भरे कमरे को एमओ ने किया सील
नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड क्षेत्र के चांदपुरा पंचायत में डीलर द्वारा गरीबों के निवाले को कालाबाजारी करते पकड़ा गया. जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह करीब चार-पांच बजे शंकर चौक चांदपुरा स्थित एक डीलर की पीडीएस दुकान से खाद्यान्न निकाल कर कालाबाजारी के लिए ठेला से कुछ ही दूरी पर अवस्थित एक आटा चक्की मील के गोदाम शिफ्ट किया जा रहा था. इसकी सूचना मिलते ही मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री ललन कुमार सहनी ने कालाबाजारी के खाद्यान्न लदा ठेले को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह आनन-फानन में खाद्यान्न मील के गोदाम में रख कर फरार हो गया.
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि करीब 25-30 बोरियां खाद्यान्न आटा चक्की के गोदाम में बंद कर कारोबारी फरार हो गया. सूचना पाकर नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा भी दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने मामले की तहकीकात करते हुए विभागीय अधिकारी को सूचना दी. सूचना पाकर सदर एमओ हिमांशु कुमार भी मामले की जांच करने चांदपुरा पहुंचे. लोगों से पूछताछ की. लोगों ने उक्त पीडीएस की दुकान में बड़े पैमाने पर धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा और डीलर पर कार्रवाई की मांग की. खबर गांव में फैलते ही सैकड़ों कार्डधारियों की भीड़ डीलर जगदीश चौधरी की पीडीएस दुकान पर पहुंच गयी.
साथ ही उनके विरोध में जमकर हंगामा मचाया. एमओ ने बताया कि कालाबाजारी के खाद्यान्न भरे कमरे को सील कर दिया गया है. 26 सितंबर को मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति के बाद आटा चक्की के गोदाम का ताला तोड़ा जा सकता है. मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही कालाबाजारी के खाद्यान्नों जब्त किया जाना है. इस मौके पर सरपंच प्रमोद सहनी, पंचायत समिति सदस्य चंद्रशेखर साह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement