मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के भीठ गांव का
Advertisement
दुकानदार पर फायरिंग विरोध में जाम की सड़क
मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के भीठ गांव का भगवानपुर : बेखौफ अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर किराना दुकानदार पर फायरिंग कर दी. हालांकि दुकानदार बाल-बाल बच गया. मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के भीठ का है. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि भीठ […]
भगवानपुर : बेखौफ अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर किराना दुकानदार पर फायरिंग कर दी. हालांकि दुकानदार बाल-बाल बच गया. मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के भीठ का है. घटना की सूचना मिलते ही भगवानपुर थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे और घटना का जायजा लिया.थानाध्यक्ष ने बताया कि भीठ में अशोक चौधरी नाम का एक किराना दुकानदार है .दुकानदार के अनुसार दोपहर में उसके दुकान पर दो अपराधी कारी चौधरी और सुल्तान पासवान रंगबाजी के रूप में समान लेने आये.
दुकानदार ने सामान देने से इनकार कर दिया. इसी तंज में कारी चौधरी और सुल्तान पासवान ने गोली चला दी. हालांकि इस घटना में दुकानदार बाल-बाल बच गया .घटना से आक्रोशित लोगों ने दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर संजात -बेगूसराय पथ को जाम कर दिया. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस जाम को समाप्त करवाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कारी चौधरी अपराधी प्रवृति का है. कुछ दिन पूर्व शराब पीने के मामले में वह जेल भी जा चुका है. समाचार भेजे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी थी. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. ज्ञात हो कि इन दिनों थाना क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों में आक्रोश बढ़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement