बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत समुखिया गांव से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. सदर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि समुखिया गांव निवासी पांडव कुमार के विरुद्ध थाना में एक नाबालिग लड़की का अपरहण कर शादी कर लेने का मामला दर्ज है. जिस मामले में पुलिस ने उक्त लड़का को गिरफ्तार कर न्यायायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

