22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जबतक आशीष सर नहीं आयेंगे तबतक हम स्कूल नहीं जायेंगे

न्यू प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशीष कुमार के स्थानांतरण के बाद से स्कूली बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित है

स्थानांतरित प्रभारी प्रधानाध्यापक की वापसी को लेकर छात्रों का तीसरे दिन प्रदर्शन

अमरपुर. न्यू प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशीष कुमार के स्थानांतरण के बाद से स्कूली बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह से प्रभावित है. स्कूल के सभी बच्चे पढ़ाई छोड़कर बैनर व तख्तियां लिये हाथ में स्थानांतरित प्रधानाध्यापक के वापसी की मांग को लेकर पिछले तीन दिनों से गांव स्थित ठाकुरबाड़ी परिसर में हड़तार पर बैठे हैं. बैनर व तख्तियां में जब तक आशीष सर नहीं आयेंगे तब स्कूल नहीं जायेंगे अंकित है. हड़ताल पर बैठे बच्चे आशीष सर को लाओ, हमारी मांगे पूरी करों के नारे लगा रहे थे. बच्चों का कहना है कि जब तक आशीष सर की पुनः किसनपुर विद्यालय में पदस्थापना नहीं होती, तब तक वे पढ़ाई शुरू नहीं करेंगे. मालूम हो कि आशीष कुमार ने हाल ही में एचएम की परीक्षा उत्तीर्ण की थी, जिसके पश्चात उनकी पदस्थापना बांका प्रखंड के बेलाटीकर विद्यालय में कर दी गयी. लेकिन इस तबादले से नाराज बच्चों ने 6 अगस्त से ही ठाकुरबाड़ी परिसर में डटकर शांतिपूर्ण हड़ताल शुरू कर दी है. वहीं स्थानीय ग्रामीणों एवं अभिभावकों ने भी बच्चों के समर्थन में अपनी सहमति जतायी है. उनका कहना है कि आशीष कुमार विद्यालय में शिक्षा के स्तर को सुधारने में एक मिसाल बने थे. उनकी मेहनत और बच्चों से आत्मीयता ही है जो आज पूरे गांव को एक साथ खड़ा कर दिया है. ग्रामीणों ने बताया कि यह आंदोलन न केवल बच्चों के अपने शिक्षक के प्रति प्रेम को दर्शाता है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में स्थायित्व और संवेदनशीलता की आवश्यकता पर भी गंभीर सवाल उठाता है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राहुल कुमार, एमडीएम प्रभारी सुभाषचंद्र पंडित एवं स्वयं आशीष कुमार मौके पर पहुंचकर बच्चों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन बच्चे अपने मांग पर अड़े रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel