बांका/बाराहाट. थाना क्षेत्र के कैथपुरा गांव के समीप भागलपुर मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक सोमवार को सड़क किनारे एक घर में घुस गया. संयोग था कि उस वक्त घर में कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं था अन्यथा एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. सूचना पर पहुंची बाराहाट पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया. हालांकि ट्रक का चालक व उपचालक दुर्घटना के बाद वहां से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक बौंसी की तरफ से बड़ी तेज रफ्तार से आ रही थी. जैसे ही वह घटनास्थल के समीप पहुंची सामने से आ रहे एक तीव्र गति के वाहन को बचाने के प्रयास में वह सड़क किनारे घर में जा घुसा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

