पंजवारा. एनएच 333 ए अंतर्गत पंजवारा भेड़ामोड़ मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र अंतर्गत लौढ़िया गांव के समीप बनाये गये डायवर्सन के पास एक बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गांव निवासी रोहित राय एवं शंकर राय के रूप में हुई. जानकारी के अनुसार बाइक सवार दोनों व्यक्ति बारात जा रहा था. इसी दौरान लौढ़िया गांव के पास एनएच बायपास निर्माण के लिए बनाये गये डायवर्सन के पास गड्ढे में उनकी बाइक असंतुलित हो गयी एवं दोनों जख्मी होकर सड़क पर गिर गये. मौके पर दलबल के साथ पहुंचे गश्ती पर तैनात पंजवारा थाना के एसआई रामजनम कुमार ने घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट पहुंचाया. जहां से शंकर राय को बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल बांका रेफर कर दिया गया. वहीं घायल रोहित राय का पैर टूट गया जिसे परिजन इलाज के लिए गोड्डा ले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है