बांका/रजौन. भागलपुर-बौंसी मुख्य मार्ग पर बनगांव के समीप सोमवार को दो बाइक की टक्कर में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी को रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. ड्यूटी पर तैनात प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ ब्रजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी चंदन दास पिता पटवारी दास बौंसी थाना क्षेत्र के मनियारपुर सरैया निवासी एवं दीपक कुमार मंडल पिता किसन मंडल रजौन थाना क्षेत्र के रूपसा निवासी को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि चंदन दास अपने सहोदर भाई विक्रम दास को डीएन सिंह महाविद्यालय से परीक्षा दिलाकर बाइक से घर जा रहा था. बनगांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार दीपक मंडल व राजेश मंडल की बाइक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गये. मौके पर रजौन पुलिस पहुंची व बाइक जब्त कर लिया. घटना में जख्मी चंदन व दीपक की हालत गंभीर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

