बौंसी. भागलपुर-हंसडीहा नेशनल हाइवे पर बौंसी बाजार स्थित पाठक पुल के समीप सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक व खलासी बाल-बाल बचे. घटना सोमवार की है. जानकारी के अनुसार मुर्गी दाना लदी हुई ट्रक पाठक पुल के समीप हाइवा के ठोकर से अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गयी. घटना में फुल्लीडुमर गांव निवासी वाहन चालक के द्वारा ट्रक को बचाने का प्रयास किया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका. घटना के बाद हाइवा चालक हाइवा लेकर फरार हो गया. घटना के बाद से मुख्य मार्ग पर वाहनों को चलने में थोड़ी परेशानी हुई. बताया जाता है कि खलासी गुलशन कुमार भागलपुर जिला के गोसाई दासपुर निवासी विपिन यादव का पुत्र है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

