शंभुगंज. शंभुगंज पुलिस द्वारा गुप्त सूचना पर अवैध रूप से बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ कर थाने लाया गया. जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शंभुगंज-कैथा सड़क पर अवैध रूप से बालू लदा एक ट्रैक्टर जा रहा है. पुलिस को सूचना मिलते ही गस्ती दल द्वारा उक्त ट्रैक्टर को पकड़कर जब्त किया गया. पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि इसकी सूचना खनन विभाग बांका को दी गयी है. ट्रैक्टर मालिक एवं चालक पर प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

