चांदन. देवघर-कटोरिया मुख्य मार्ग पर तुर्की मोड़ के पास रविवार को स्कॉर्पियो व पिकअप वाहन की टक्कर में एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गए. घायलों में में समस्तीपुर जिले के सोमनाहामठ गांव निवासी शंभू प्रसाद सिंह (45वर्ष), उनकी सास मां आभा देवी (65वर्ष), पुत्री आकांक्षा सिंह (20वर्ष) शामिल हैं. चांदन अस्पताल में चिकित्सक डॉ. रमेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए देवघर सदर अस्पताल रेफर कर दिया. दुर्घटना में घायल हुए सभी लोग स्कॉर्पिओ से सुल्तानगंज से जल लेकर पूजा-अर्चना करने देवघर जा रहे थे. सामने से आ रही पिकअप वैन ने स्कॉर्पिओ में टक्कर मार दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

