13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गौरा चौक व कुर्मा से तीन बाल श्रमिक कराये गये मुक्त

जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को श्रम अधीक्षक बांका द्वारा धावादल का गठन करते हुए धोरैया प्रखंड में छापामारी अभियान चलाया गया.

डीएम के निर्देश पर धावादल का गठन कर धोरैया में की गयी छापामारी

धोरैया. जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को श्रम अधीक्षक बांका द्वारा धावादल का गठन करते हुए धोरैया प्रखंड में छापामारी अभियान चलाया गया. इसी क्रम में धोरैया के अंतर्गत गौरा चौक हैदराबादी बिरयानी में दो बाल श्रमिक एवं रियाज टेलर कुरमा में एक बाल श्रमिक काम करते हुए पाये गये. उक्त तीनों बाल श्रमिक को प्रतिष्ठान से विमुक्ति करा कर नियोजक के विरुद्ध धोरैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराकर विमुक्त बाल श्रमिक को बाल कल्याण समिति बांका में सुपुर्द किया गया. बच्चों के पिता माता का आर्थिक सर्वेक्षण करके जो भी कल्याणकारी योजना सरकार द्वारा चलायी जाती है उक्त सभी योजना से आच्छादित किया जायेगा. धावा दल का संचालन विभाष कुमार श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी धोरैया ने की. साथ में अनिता कुमारी श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रजौन, चाइल्ड लाइन से आकाश गंगा एवं मुक्ति निकेतन कटोरिया से बबन कुमार सिंह एवं ब्रजेश कुमार सिंह के द्वारा किया गया. सब इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार अपने दलबल के साथ धावा दल में उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel