मंदार महोत्सव में बहुभाषी कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का होगा आयोजन
बौंसी. जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन बांका के द्वारा मंदार महोत्सव के अवसर पर साहित्य और संस्कृति को समर्पित बहु भाषा कवि सम्मेलन सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया जायेगा. जानकारी देते हुए कवि अचल भारती और साहित्यकार उदयेश रवि ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिले के नामचीन कवि अपनी रचनाओं के माध्यम से श्रोताओं को साहित्यिक रस से सराबोर करेंगे. 17 जनवरी को मंदार महोत्सव के मंच से दोपहर में इस कार्यक्रम को किया जायेगा. कवि सम्मेलन में हिंदी के साथ-साथ अंगिका, बंग्ला, मराठी, अंग्रेजी, भोजपुरी एवं अन्य भाषाओं के कवि भाग लेंगे. विभिन्न राज्यों से आने वाले आमंत्रित कवि सामाजिक, सांस्कृतिक और समसामयिक विषयों पर अपनी कविताएं प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम के दौरान साहित्य, संस्कृति और कला के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले कवियों एवं साहित्यकारों को सम्मानित भी किया जायेगा. इससे साहित्यकारों का मनोबल बढ़ेगा और युवा पीढ़ी साहित्य की ओर प्रेरित होगी. आयोजकों के अनुसार, मंदार महोत्सव केवल धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन ही नहीं, बल्कि साहित्यिक मंच भी है, जहां कला और विचारों का संगम देखने को मिलता है. बहुभाषी कवि सम्मेलन इस महोत्सव का विशेष आकर्षण होगा. स्थानीय साहित्य प्रेमियों और युवाओं में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. बड़ी संख्या में श्रोताओं के इस कवि सम्मेलन में शामिल होने की उम्मीद जतायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

