शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड के विभिन्न विभागों में कार्यरत कार्यपालक सहायकों ने बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के निर्देश पर बुधवार से अपनी 11 सूत्रीय मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य किया. जिसका नेतृत्व संघ के प्रखंड ईकाई शंभुगंज के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया. उन्होंने बताया गया कि हम लोगों का मुख्य मांग है कि सभी कार्यपालक सहायक के सेवा संवर्ग का गठन कर स्थायीकरण कर राज्य कर्मी का दर्जा देने, वेतनमान देने, ईपीएफ का अच्छादन नियुक्ति तिथि से करने, अकास्मिक निधन पर कम से कम 40 लाख रुपये देने, पूर्व के हड़ताल अवधि को देय अवकाश में समायोजित करते हुए उस अवधि का मानदेय भुगतान करने, सभी कार्यरत कार्यपालक सहायक को चिकित्सीय लाभ देने, सेवाकाल में मृत्यु होने पर 36 माह का एकमुश्त वेतन/ मानदेय भुगतान करने व निकटतम आश्रित को नौकरी देने सहित 11 मांगों को लेकर काला बिल्ला लगाकर कार्य कर रहे हैं. प्रदेश संघ के निर्देश पर आगे कि रणनीति पर कार्य किया जायेगा. इस मौके पर कार्यपालक सहायक मो. रफीक अंसारी, राज्यवर्धन यादव, मिथुन कुमार दास, सुमन कुमार, राजेश ठाकुर, मयंक कुमार मंगलम, दिनेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

