बांका. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत समुखिया गांव स्थित कुंआ में गिरने से एक 12 वर्षीय लड़की की मौत होने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि उक्त गांव निवासी नंदनी कुमारी बुधवार की शाम कुंआ की ओर गयी थी. इसी दौरान उक्त लड़की का पैर फिसल गया व कुंआ में जा गिरी. कुंआ में गिरने की आवाज सुनकर परिजन सहित आस-पास के लोग जमा हुए. कुंआ से बाहर निकाल कर आनन-फानन में उपचार के लिए सदर अस्पताल लेकर आया. जहां चिकित्सक इजाज मसी ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. चिकित्सक ने बताया कि परिजनों ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराये अपने घर ले गया. जबकि घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

