बांका. गुटखा-तंबाकु खाकर थूंकने वालों की अब खैर नहीं है. जिला एवं सत्र न्यायाधीश सत्यभुषण आर्य ने इस दिशा में सख्त रूख अपनाते हुए कोर्ट परिसर की बेहतर साफ-सफाई व तंबाकू मुक्त करने का आदेश जारी किया है. गुरुवार को सिविल कोर्ट प्रभारी प्रशासन मोहम्मद मुनीर ने गुटखा खाकर न्यायालय भवन में थूंकते हुए टेंगरा थाना बेलहर निवासी कन्हैया यादव को पकड़ लिया. मामले को लेकर उनके विरुद्ध सदर थाना में प्राथमिक की दर्ज करायी गयी. मालूम हो कि पिछले एक माह से नये जिला एवं सत्र न्यायाधीश के आने के बाद से ही सिविल कोर्ट बांका परिषद में साफ सफाई एवं स्वच्छता का अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी प्रकार से कोर्ट परिसर को गंदा करने गुटखा-तंबाकु आदि खाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है. इसको लेकर अबतक कुल सात लोगों पर गुटखा-तंबाकू खाकर पीक थूंकने पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा चुकी है. सिविल कोर्ट प्रभारी प्रशासन ने बताया कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

