शंभुगंज. थाना क्षेत्र अंतर्गत कुन्नथ गांव में एक युवक को पिता द्वारा पैसा नहीं देने पर पिता के साथ मारपीट कर जख्मी करने का मामला सामने आया है. उक्त गांव निवासी बैजनाथ मंडल से उसके ही पुत्र छोटू कुमार के द्वारा 50 हजार रुपये का डिमांड किया जा रहा था. जब बैजनाथ मंडल ने पैसा देने में असमर्थता जाहिर की तो छोटू कुमार ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया. पिता ने विरोध किया तो छोटू ने लाठी डंडा से मारपीट करते हुए जख्मी कर दिया. जख्मी बैजनाथ मंडल ने बताया कि इसके पूर्व भी तीन बार उसके पुत्र छोटू कुमार उसके साथ मारपीट कर चुका हैं. पुत्र के हरकत से परेशान हो गये हैं. उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए पुत्र पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. पुनि सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

